4 अक्टूबर 2024
क्रेडिट: इंस्टाग्राम
दिलजीत दोसांझ इस समय अपने करियर के टॉप पर हैं. वो जिस भी देश में जाते हैं, अपने फैन्स से जरूर मिलते हैं और उन्हें अपना प्यार भी देते हैं.
लेकिन इस प्यार भरे माहौल में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो नफरत का जहर घोलने का काम करते हैं. ऐसा ही कुछ हाल ही में दिलजीत के साथ हुआ.
कुछ समय से दिलजीत के खिलाफ कुछ लोग उनकी बातों का अलग मतलब निकालकर उनके खिलाफ लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं.
ये सभी बातें दिलजीत के एक पाकिस्तानी फैन को उनके शूज गिफ्ट में देने के बाद से शुरू हुई जहां लोगों ने उन्हें देशद्रोही तक बोल दिया था.
अब दिलजीत ने एक कॉन्सर्ट में अपने बारे में चल रही कॉन्ट्रोवर्सी के ऊपर बात की है. उन्होंने अपने आप को देश प्रेमी बताया और सभी अफवाहों पर पूर्ण विराम लगा दिया.
दिलजीत ने कहा, 'बाबा कहते हैं- पवन गुरु है, पानी पिता है और धरती मां है... बस यही बात मतलब की है. मैं तो सभी को प्यार करता हूं. मैं यहां प्यार बांटने आया हूं दोस्तों.'
'मैं अपने देश से बहुत प्यार करता हूं, मैं कितनी बार कह चुका हूं. मुझे मेरे भारत से प्यार है, मेरे देश से प्यार है, मैं कितनी बार कह चुका हूं... मगर पता नहीं क्यों मेरी बातों को तोड़-मरोड़कर पेश करते हैं.'
'मैं तो सबको प्यार करता हूं... यहां एक भाई आयरलैंड का झंडा लेकर आया है, इसका भी बहुत-बहुत स्वागत है. उस तरफ मेरे अपने देश का झंडा है, ऑब्वियसली मैं अपने देश से बहुत प्यार करता हूं, है ना'
'तो आप जितने लोग आए हो यहां, जहां से भी आए हो, जिस भी देश से आए हो... मैं आप सबको बहुत प्यार करता हूं, बात खत्म!'
बात करें दिलजीत के आने वाले कॉन्सर्टस की तो इस साल वो अपना इंडिया टूर 'DIL-LUMINATI' शुरू करने जा रहे हैं जो 26 अक्टूबर को दिल्ली में होगा.