26 July 2024
Credit: Instagram
गरबा क्वीन के नाम से मशहूर गायिका 'फाल्गुनी पाठक' अपनी गायिकी के साथ-साथ लुक के लिये भी काफी फेमस हैं.
शोहरत और दौलत कमाने के बावजूद फाल्गुनी 55 साल की उम्र में सिंगल हैं और उनका शादी करने का कोई इरादा नहीं है.
हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने सिंगल रहने की वजह बताई. टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने अपने पॉडकास्ट में गरबा क्वीन से पूछा कि 'क्या उन्हें पर्सनल लाइफ में किसी चीज से अटैजमेंट नहीं है'?
इस पर उन्होंने कहा कि 'म्यूजिक मेरे दिल के करीब है. म्यूजिक ही एक ऐसी चीज है, जिससे मैं बेहद अटैच हूं.' आगे वो कहती हैं कि 'मैं म्यूजिक के आगे किसी चीज के बारे में नहीं जानती हूं.'
'मैं बचपन से ही म्यूजिक से जुड़ी हुई हूं. पूरी जिंदगी इससे जुड़ी रहूंगी.' जब करिश्मा ने उनसे उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि 'मुझे पर्सनल लाइफ की परवाह नहीं है.'
उन्होंने कहा कि 'मेरा ख्याल रखने के लिए मेरे पेरेंट्स हैं. वरना मैं खुद ही अपना ख्याल रख रही होती.' सिंगर ने बताया कि उन्हें म्यूजिक से इतना प्यार है कि उनके पास बाकी चीजों के लिए समय नहीं है.
यही वजह है कि वो अब तक सिंगल हैं और उन्हें पर्सनल लाइफ में किसी से कोई अटैचमेंट नहीं है.
उनके गानों की बात करें, तो फाल्गुनी ने अपने करियर में 'मैंने पायल है छनकाई' और 'याद पिया की आने लगी' जैसे तमाम सुपरहिट गाने गाए हैं.