पैसे-फेम का हुआ घमंड, करोड़पति सिंगर ने पत्नी-परिवार को छोड़ा, हुआ बर्बाद, बोला- मैं नशे में चूर...

2 SEPT

Credit: Social Media

सेंसेशनल सिंगर और रैपर हनी सिंह फैंस के दिलों पर राज करते हैं. हनी सिंह के गानों के लिए फैंस क्रेजी रहते हैं. 

हनी सिंह का खुलासा

मगर प्रोफेशनल लाइफ में उंचाइयां छूने वाले हनी सिंह ने पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं.

हनी सिंह का पत्नी शालिनी तलवार संग 11 साल बाद तलाक हो गया. अब सिंगर-रैपर ने अपनी शादी टूटने की वजह बताई है. 

लल्लनटॉप संग बातचीत में हनी सिंह ने बताया कि उनकी शादी के शुरआती 9-10 महीने काफी बेहतरीन थे. लेकिन सक्सेस उनके दिमाग पर इस तरह चढ़ी कि वो परिवार से ही दूर हो गए.

हनी सिंह ने एक्स वाइफ के बारे में कहा- हमारा रिश्ता ज्यादा अच्छा नहीं था. हमारे बीच दूरी आ गई थी, क्योंकि मैं बहुत ज्यादा ट्रैवल करता था. 

शादी के 9-10 महीने तक चीजें ठीक रहीं, लेकिन फिर फेम और सक्सेस मेरे दिमाग पर चढ़ गई.

जब ऐसा हुआ तो मैं परिवार को भूल गया. मैं पूरी तरह अपने पैसे, फेम, नशे की लत और महिलाओं के चक्कर में लग गया था. 

मैंने शालिनी (एक्स वाइफ) को लगभग छोड़ ही दिया था, परिवार को भी भूल चुका था. 

हनी सिंह से ये भी पूछा गया कि उन्हें शराब और नशे की आदत कैसे पड़ी? इसपर सिंगर बोले- कई बड़े नामी लोग मुझे टीज करते थे.

मुझे नशे की इतनी लत लग गई थी कि मैं हमेशा हाई ही रहता था. ज्यादातर समय मुझे खुद का और अपने आसपास के लोगों का होश ही नहीं रहता थ. 

हनी सिंह ने ये भी खुलासा किया कि नशे की लत छुड़ाने के लिए उन्हें कभी भी रिहैबिलिटेशन सेंटर जाने की जरूरत ही नहीं पड़ी. सिंगर ने ये भी बताया कि उन्होंने अब शराब और दूसरी नशे को चीजों से दूरी बना ली है.