19 Nov 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड के मोस्ट फेमस सिंगर और म्यूजिक कंपोजर शेखर रवजियानी ने खुद को लेकर एक ऐसा खुलासा किया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है.
शेखर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करके बताया है कि 2 साल पहले उनकी आवाज चली गई थी. उन्हें वोकल कॉर्ड पैरालिसिस हो गया था.
शेखर ने अपनी पोस्ट में लिखा- मैं कुछ ऐसा बता रहा हूं, जिसके बारे में आज से पहले कभी बात नहीं की. 2 साल पहले मैंने अपनी आवाज खो दी थी.
मैं बर्बाद हो गया था. ईमानदारी से कहूं तो मैंने उम्मीद खो दी थी, मुझे लगता था कि मैं फिर कभी नहीं गा पाऊंगा. मेरी फैमिली चिंता में थी. उन सभी को परेशान देखकर मैं भी खुश नहीं था.
मैंने बहुत प्रार्थना की. लेकिन मैंने काम करना बंद नहीं किया. मैं कोशिश करता रहा, खुद को पुश करता रहा.
इसी बीच मुझे कुछ हफ्तों के लिए सैन डिएगो जाना पड़ा. वहां मैं Jeremy से मिला. उसने मुझे एक फरिश्ते से मिलवाया, ये फरिश्ता डॉ. एरिन वॉल्श थीं.
शेखर ने आगे बताया- कोविड की वजह से मैं उनसे मिल नहीं पाया था. हमने जूम पर बात की. मैने जब उन्हें बताया कि मैं फिर से गाना चाहता हूं तब मेरी आंखों से आंसू बह रहे थे. मैंने उनसे कहा कि वो मेरे लिए कुछ करें.
पहली चीज उन्होंने मुझे ये कही कि मेरी आवाज जाने के लिए मैं खुद को दोष ना दूं. उन्होंने मुझे कंफर्टेबल फील कराया और मुझे ये यकीन दिलाया कि मैं फिर से गा सकता हूं.
लेकिन जब भी मैंने गाने की कोशिश की मेरी आवाज फटी लग रही थी मुझे अपनी आवाज से नफरत होने लगी थी. लेकिन वो मेरी आवाज ठीक करने की कोशिश करती रहीं.
और तमाम कोशिशों के बाद कुछ हफ्तों में मेरी आवाज नॉर्मल हो गई. मैं अब बिल्कुल ठीक हूं और अब पहले से भी ज्यादा अच्छा गा सकता हूं.
शेखर की बात करें तो उन्होंने स्टूडेंट ऑफ द ईयर, वॉर, पठान, डंकी समेत कई फिल्मों के लिए ब्लॉकबस्टर साउंडट्रैक बनाए हैं.