सिंगर का हुआ मेंटल ब्रेकडाउन, दो दशक से झेल रही कई बीमारियां, बयां किया दर्द

4 AUG

Credit: Instagram

सिंगर नेहा भसीन का दर्द छलक पड़ा है. वो मेंटली टूट गई हैं. उन्होंने बताया कि 20 साल की उम्र से वो एक के बाद एक कई तकलीफों से गुजरी हैं. 

नेहा का छलका दर्द

नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की जहां उन्होंने लंबे समय से चल रही बीमारी पर अपनी फीलिंग्स शेयर की. नेहा ने बताया कि उन्हें FIBROMYALGIA नाम की बीमारी है. 

नेहा ने लिखा- मैं बहुत कुछ कहना चाहती हूं लेकिन नहीं जानती कैसे अपनी बेबसी का किस्सा सबको सुनाऊं. सालों से मैं जानती हूं कि मेरे साथ कुछ ठीक नहीं है. 

फाइनली मेडिकल टर्म में इसे FIBROMYALGIA नाम मिल गया है. मैं 20 की उम्र से जानती हूं लेकिन पेपर्स पर पिछले दो साल से है. ये सब जानकर मेरा दिमागी संतुलन टूट गया है. 

हर महीने थकान, बॉडी पेन, मेंटल पेन, एंग्जायटी, डिप्रेशन, ट्रॉमा, ठीक से खाना न खाना, सोना नहीं, लेकिन फिर थेरेपी पर जाओ. अकेले नहीं रहना, ज्यादा काम नहीं करना ताकि स्ट्रेस मैनेज कर सकूं. 

आप नाम लो और वो तकलीफ मुझे है. फिर भी मेरा कल मुझे किसी पुराने अंधेरे खाई में ढकेल देता है. क्या ये मेरी हार है? लेकिन मैं अब इसे भी एक्सेप्ट कर रही हूं. 

मैंने फिर भी सालों से दर्द में रहते वर्कआउट, डांस, परफॉर्म किया. सोचा कि मैं ज्यादा ही खुद को बांध रही हूं. मेरा थेरेपिस्ट कहता है कुछ मत करो. 

अपनी सच्चाई को एक्सेप्ट कर लेने से भले ही आपको राहत महसूस होती है, लेकिन ये भी पता चलता है कि आप अंदर से कितने टूट चुके हो. उसपर जब पता चले कि आपको OCPD भी हो गया है.  

नेहा ने बताया कि मेरा मेंटल स्टेट बहुत खराब हो चुका है. आपको पता है कि आप अचीवर हो, लेकिन ये आपको अंदर से पूरा तोड़ चुका है. मैं ये दर्द कई दशक से झेल रही हूं.