'नेशनल टॉपिक' बनी सिंगर की बॉडी, लिए एंटी डिप्रेसेंट टैब्लेट्स, बोलीं- पब्लिकली हुई शर्मिंदा

4 JULY

Credit:  Instagram

सिंगर नेहा भसीन अक्सर ही ट्रोल्स का शिकार होती हैं. उन्होंने सभी ट्रोलिंग और पैप्स के जूम कर के वीडियो बनाने पर जवाब दिया है. 

नेहा का ट्रोल्स को जवाब

नेहा ने अपनी नाराजगी जताते हुए बताया है कि उन्हें किसी तरह के हेट कॉमेंट्स या ऑब्जेक्टिफिकेशन से फर्क नहीं पड़ता है. 

नेहा ने कहा- मेरा काम सिखाना, प्रेरित करना, प्रेरणा देना, उदाहरण पेश करना, एक आदर्श महिला की तस्वीर बनना या समाज से स्वीकृति प्राप्त करना नहीं है. 

मेरा काम धर्म और अपनी क्षमता के अनुसार अपना जीवन जीना है और अगर इसमें मैं अपने साथियों की सेवा कर सकती हूं तो ये लाइफ बहत हैपनिंग है.

अपने शरीर के साथ प्यार और सम्मान के साथ सलूक करें. हां, अपने प्यार, सम्मान और अपनी स्वीकृति के साथ, दूसरों के साथ नहीं. 

पब्लिकली शर्मिंदा किया जाना, पैमानों पर खरा उतरा, ओपिनियन और इंसान की सभी बुराइयों के लिए जितना कोई सहन कर सकता है, उतना असंवेदनशील होने में मुझे जीवन भर लग गया है. 

आज जब पैप्स मेरे बट पर जूम इन करते हैं तो मैं खुद को देखती हूं, हर गड्डे, हर सेल्युलाईट, मांस का हर इंच मुझे एहसास देता है कि ये सब मैं हूं और ये खूबसूरत है. 

हार्मोन, एंटी डिप्रेसेंट लेने के एक साल बाद भी, लोग मेरे शरीर के बारे में ऐसे बात करते थे जैसे ये कोई राष्ट्रीय मुद्दा हो. मुझे खुशी है कि उन्होंने ऐसा किया, आखिर इसने मुझे बेहतरी के लिए बदल दिया. 

नेहा ने ये पोस्ट कर साफ कर दिया है कि कोई कितना भी उन्हें नीचा गिराने की कोशिश कर ले वो हार नहीं मानेंगी.

नेहा ने नहीं जाना, कुट कुट बाजरा, जुत्ती मेरी जैसे कई हिट गाने गाए हैं. वो बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं.