'घंटों अंधेरे कमरे में बैठी रहती हूं, दवाओं की वजह से बढ़ा 10 किलो वजन', नेहा भसीन का दर्द

26 नवंबर 2024

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकी सिंगर नेहा भसीन इन दिनों काफी मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी बीमारियों के बारे में एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिेए बताया.

बीमारी से जूझ रहीं नेहा भसीन

नेहा ने बताया कि वो बचपन से ही प्रीमेनस्ट्रुअल डिस्फोरिक डिसऑर्डर (पीएमडीडी) जैसी बीमारी से जूझ रही हैं. ये एक गंभीर बीमारी है और इसके लक्षण औरतों की रोजमर्रा कामों में तकलीफ पैदा करते हैं.

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने अपने संघर्ष के बारे में बताया. नेहा ने लिखा, 'मुझे बचपन से प्रीमेनस्ट्रुअल डिस्फोरिक डिसऑर्डर है. मैं साल 2022 से कम प्रोजेस्टेरोन से भी जूझ रही हूं.'

'मुझे महीने में 15 दिन ठीक से उठकर काम करने के लिए भी परेशानी हो रही है. सालों इसका इलाज ढूंढने के बाद अब मैं तंग आ गई हूं और पीएमडीडी ने मेरी जिंदगी भी मुझसे छीन ली है और मैं अब अपने आप को धीरे-धीरे खो रही हूं.'

नेहा ने आगे लिखा, 'मेरा 10 किलो वजन पहली बार जिंदगी में बढ़ा है और मैं पहले से ही बॉड़ी डिमोर्फिया से जूझ रही थी. ईटिंग डिसऑर्डर के कारण मैं कभी ठीक हो रही हूं, कभी नहीं.'

'ऐंटी डिप्रेसेंट्स के कारण मेरा वजन और बढ़ रहा है. मैं इस दौरान10 घंटे एक अंधेरे कमरे में अकेली बैठती हूं. मैं अब ठीक हो रही हूं. मुझे मदद भी मिली और जब भी कोई बुरा दिन होता है, मैं उससे लड़ने की कोशिश करती हूं.'

नेहा अपने पोस्ट के अंत में काफी नाराज भी दिखीं. उन्होंने लिखा है कि लोग उनके वजन को लेकर उन्हें ट्रोल करते रहते हैं, जिसके कारण उन्हें काफी बुरा भी लगता है.

नेहा के पोस्ट पर उनके कई साथी और फैंस ने उनकी हिम्मत और साहस की सराहना भी की और उन्हें आगे बढ़ते रहने के लिए बढ़ावा भी दिया.

बात करें नेहा के काम के बारे में तो उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में गाने गाए हैं, और उनके अधिकतर गाने सुपरहिट रहे हैं. उनका गाना 'स्वैग से स्वागत' काफी पॉपुलर है.