28 MAY 2024
Credit: Instagram
सिंगर नेहा कक्कड़ एक बार फिर ट्रोलिंग का शिकार हुई हैं. यूजर्स उनके नए टूल के लिए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
गर्मी का मौसम है. मुंबई में तो जैसे आग ही बरस रही है. जाहिर है ऐसे मौसम में शूट भी काफी मुश्किल हो जाता है.
स्टार्स को अक्सर मेकअप में रहना पड़ता है. ये देखते हुए नेहा एक सॉल्यूशन के साथ आईं. वो हाथ से छोटा-सा पंखा चलाती दिखीं.
नेहा सुपरस्टार सिंगर 3 के सेट पर स्पॉट हुईं, उन्होंने ब्लैक फ्लोरल गाउन में पैप्स को कई पोज दिए.
नेहा का ये स्टाइल देख फैंस जहां बेहद क्यूट बताते हुए उनपर प्यार लुटा रहे हैं.
वहीं कुछ यूजर्स उनके पीछे पड़ गए हैं, और जमकर ट्रोल कर रहे हैं. सिंगर को डोरेमॉन तक बता रहे हैं.
एक ने लिखा- मेकअप पिघल जाएगा ना इसलिए ये खिलौने वाला पंखा ले आईं.
दूसरे ने लिखा- ये डोरेमॉन कहां से आया. एक और ने लिखा- इन्हें लगता है ये क्यूट लग रही हैं.
नेहा ने कई हिट गाने गाए हैं. वो फिलहाल सिंगिंग रिएलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 3 को जज कर रही हैं.