बेटी के जन्म के बाद चमकी किस्मत, सिंगर ने खरीदी करोड़ों की लग्जरी कार, बोला- घर में लक्ष्मी...

4 AUG

Credit: Social Media

सिंगर राहुल वैद्य की खुशी का ठिकाना नहीं है. उन्होंने अपने लिए एक चमचमाती करोड़ों की रेंज रोवर कार खरीदी है.

राहुल ने खरीदी करोड़ों की कार

राहुल वैद्य ने अपनी नई लग्जरी कार संग कई सारी तस्वीरें शेयर करके फैंस को गुड न्यूज दी है.

तस्वीरों में राहुल वैद्य और उनकी पत्नी और टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार अपनी न्यू कार संग पोज देते नजर आ रहे हैं. राहुल के पेरेंट्स भी नई गाड़ी की खुशी में जश्न मनाते दिखे. 

राहुल ने अपनी नई गाड़ी खरीदने का क्रेडिट अपनी लाडली बेटी नव्या को दिया है. राहुल का मानना है कि बेटी के जन्म के बाद उनकी किस्मत चमकी है. 

सिंगर ने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा- नई कार...मां-पिता के आशीर्वाद और बेटी द्वारा लाई किस्मत के लिए धन्यवाद. 

राहुल ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो नारियल फोड़कर-पूजा पाठ करके अपनी रेंज रोवर का घर में वेलकम करते नजर आ रहे हैं.

वहीं, पैप्स संग बात करते हुए नई गाड़ी खरीदने पर राहुल ने कहा- बेटी का आशीर्वाद है. घर में लक्ष्मी आई है. 

राहुल वैद्य की रेंज रोवर की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है. 

राहुल के नई लग्जरी गाड़ी खरीदने पर फैंस और सेलेब्स भी काफी खुश हैं. मीका सिंह, जन्नत जुबैर, अमित टंडन, अली गोनी समेत कई सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं. 

राहुल वैद्य की बात करें तो उन्होंने साल 2021 में टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार संग ग्रैंड वेडिंग की थी. शादी के 2 साल बाद सितंबर 2023 में कपल ने बेटी का वेलकम किया था.