टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार और राहुल वैद्य इन दिनों अपनी लिटिल मंचकिन नव्या संग पैरेंटहुड जर्नी एन्जॉय कर रहे हैं.
दिशा ने सितंबर में अपनी बेटी को जन्म दिया था. पत्नी की प्रेग्नेंसी के दौरान राहुल हर पल दिशा का सपोर्ट सिस्टम बनकर उनके साथ रहे. अब राहुल ने अपनी डार्लिंग पत्नी की तारीफ में एक स्पेशल पोस्ट शेयर की है
राहुल ने लिखा- मैंने लोगों से सुना था कि प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं के बहुत मूड स्विंग्स होते हैं. मैं ये सोचकर हैरान हूं कि प्रेग्नेंसी के समय तुम इतनी शांत और रिलैक्स कैसे रहीं. तुम्हारे बहुत कम मूड स्विंग्स हुए.
तुम्हारे शांत बर्ताव की वजह से मुझे लगा ही नहीं कि तुम प्रेग्नेंट हो. तुम्हारी बॉडी में काफी बड़े बदलाव हो रहे थे.
इमोशमली तुम्हारे अंदर काफी उतार-चढ़ाव हो रहे थे, लेकिन कभी भी तुमने अपने इमोशंस मेरे या परिवारवालों के ऊपर नहीं निकाले.
मुझे याद है 6 महीने तक सोने में तुम्हें कितनी मुश्किलें हुई हैं. मैंने हमेशा तुम्हें प्यार किया और तुम्हारी इज्जत की, लेकिन प्रेग्नेंसी के बाद ये डबल हो गई है.
पत्नी के लिए राहुल वैद्य की इस स्वीट पोस्ट पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं. दोनों का प्यार और केमिस्ट्री फैंस को कपल गोल्स दे रही है.
बता दें कि 36 साल के राहुल वैद्य ने साल 2021 में दिशा संग शादी रचाई थी. दोनों की उम्र में 7 साल का फासला है, लेकिन कपल की कंपैटिबिलिटी लाजवाब है.