श्रेया घोषाल का X अकाउंट हुआ हैक, फैंस को दी वॉर्निंग, बोलीं- कोशिश की...

01 March 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल इन दिनों बहुत मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. उनका X (पहले ट्विटर) अकाउंट किसी अनजान इंसान ने हैक कर दिया है.

मुसीबत में सिंगर श्रेया घोषाल

इस बात की जानकारी सिंगर ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके दी जिसमें उन्होंने पूरी बात सामने रखी है. श्रेया ने फैंस से अलर्ट रहने की अपील की है. 

श्रेया ने बताया कि उनका अकाउंट 13 फरवरी को हैक हुआ था. वो पिछले 16 दिनों से अपने अकाउंट को ठीक करने में लगी थीं लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की. 

श्रेया ने लिखा, 'मेरा ट्विटर/X अकाउंट 13 फरवरी से हैक हुआ है. मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की कि मैं X की टीम तक पहुंच पाऊं. लेकिन उनकी तरफ से कोई खास जवाब नहीं आया बजाय सिर्फ कुछ ऑटो जनरेटेड मैसेज.'

'मैं अपने अकाउंट को डिलीट भी नहीं कर पा रही हूं क्योंकि अब मैं आगे उसमें लॉग इन भी नहीं कर पा रही. आपसे रिक्वेस्ट है कि आप उस अकाउंट के किसी भी लिंक या मैसेज पर भरोसा ना करें. वो सभी लिंक्स स्पैम और फिशिंग से जुड़े हैं.'

श्रेया ने अंत में बताया है कि जब उनका अकाउंट वापस आ जाएगा और सही होगा, तब वो खुद अपने फैंस और लोगों के लिए अलग से एक वीडियो पोस्ट करके इसकी जानकारी देंगी.

श्रेया इन दिनों सोनी टीवी के रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' की भी जज हैं जहां वो इंडिया के एक नए सिंगिंग आइडल की तलाश कर रही हैं. उनके साथ सिंगर विशाल ददलानी और रैपर बादशाह भी शामिल हैं.

रियलिटी शोज के अलावा श्रेया इंडिया के हर कोने में लाइव इवेंट्स और कॉन्सर्ट्स भी करती हैं जहां उनके लाखों चाहने वालें आकर उनकी सिंगिंग का मजा उठाते हैं.