9 NOV 2024
Credit: Instagram
सिद्धू मूसेवाला के पैरेंट्स ने हाल ही छोटे बेटे शुभदीप का चेहरा पहली बार दिखाया था.
अब उसकी अन्नप्राशन सेरिमनी रखी गई, जिसका बेहद प्यारा वीडियो सामने आया है. फैंस नन्हे शुभदीप की क्यूटनेस पर फिदा हो गए हैं.
वीडियो में नन्हे शुभदीप को उनके पिता और मां ने एक चौकी पर बिठाया हुआ है और घर के लोग उन्हें बारी-बारी से खाना टेस्ट करवा रहे हैं.
साथ ही खूब प्यार और दुलार भी कर रहे हैं. सामने प्लेट में मिठाई, दूध और खाने की बाकी चीजें रखी हैं. इस वीडियो को देख फैंस भावुक हो गए.
एक फैन ने लिखा, 'हमारा छोटा सिद्धू.' कुछ और बोले- क्यूटी... एकदम सिद्धू है ये. लेजेंड्स कभी मरते नहीं.
नन्हे शुभदीप का नाम भी सिद्धू मूसेवाला के असली नाम पर रखा गया है. फैंस उसे सिंगर का दूसरा जन्म बता रहे हैं.
बता दें, सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता बलकौर सिंह और चरण कौर इस साल मार्च में बेटे शुभदीप के पैरेंट्स बने थे. 58 की उम्र में बलकौर IVF के जरिए मां बनी थीं.
शुभदीप के जन्म से 22 महीने पहले सिद्धू मूसेवाला की पंजाब में गोलियों से भूनकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. फैंस आज भी उन्हें याद करते हैं.
जब हाल ही सिद्धू के पैरेंट्स ने माता-पिता बनने के 7-8 महीने बाद छोटे बेटे की झलक दिखाई, तो फैंस आंसू नहीं रोक सके.