फेम मिलने के बाद बदल गईं ऐश्वर्या राय? सिंगर का दावा- इंडस्ट्री ने मजबूर किया...

30 DEC 2024

Credit: Instagram

ऐश्वर्या राय बॉलीवुड इंडस्ट्री की मोस्ट ब्यूटीफुल और टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. दुनियाभर के लोग ऐश्वर्या की खूबसूरती और उनकी इंटेलीजेंस के कायल हैं. 

क्या बोली सिंगर?

मिस वर्ल्ड बनने से लेकर बॉलीवुड की सुपरस्टार हीरोइन बनने तक...ऐश्वर्या की जर्नी कमाल की रही है. उन्होंने अपने डेडिकेशन से हर किसी को इंस्पायर किया है.

अब सिंगर सोना मोहापात्रा ने ऐश्वर्या राय को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. सिंगर का दावा है कि मिस वर्ल्ड और एक्ट्रेस बनने के बाद एक्ट्रेस बदल गई हैं. वो अब पहले जैसी नहीं रहीं. 

'लव लिंगो' के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में सिंगर सोना मोहापात्रा ने बताया कि उन्होंने ऐश्वर्या को पहली बार कॉलेज के दिनों में देखा था. सोना मोहापात्रा बोलीं- मुझे याद है जब मैं पहली बार ऐश्वर्या राय से मिली थी.

मैं बॉम्बे NID का एंट्रेंस एग्जाम देने आई थी. ऐश्वर्या तब आर्कीटेक्चर की पढ़ाई कर रही थीं.  वो उम्र में मुझसे बड़ी हैं. 

ऐश्वर्या उस वक्त भी गॉर्जियस थीं. बहुत स्मार्ट थीं, बहुत अच्छे से बोलती थीं.

सोना मोहापात्रा ने आगे कहा कि जब उन्होंने बाद में ऐश्वर्या राय के इंटरव्यू देखे तो उन्हें देखकर लगा ही नहीं कि ऐश्वर्या वही लड़की हैं, जिसे वो जानती थीं. 

सोना मोहापात्रा ने कहा-  मैं सोच में पड़ गई थी, क्योंकि वो बहुत इंटेलीजेंट महिला हैं. 

मगर वो जिस इंडस्ट्री में हैं, तो वहां पर उन्हें ज्यादा स्मार्ट न होने के लिए मजबूर किया गया होगा. मैं गलत भी हो सकती हूं, लेकिन उन्होंने अपने बोलने की टोन को भी कम कर लिया है.

बता दें कि ऐश्वर्या पहले एक आर्किटेक्ट बनना चाहती थीं. उन्होंने रचना संसद एकेडमी ऑफ आर्किटेक्चर ज्वॉइन की थी. लेकिन फिर मॉडलिंग और एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में करियर बनाने के लिए उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी.