2 FEB
Credit: Instagram
सिंगर उदित नारायण के Kiss के किस्से हो रहे हैं. जबसे उन्होंने लाइव शो के दौरान फीमेल फैन को लिप kiss किया, वो ट्रोल्स के निशाने पर हैं.
उनके किस वीडियो ने सनसनी मचा रखी है. सिंगर ने शो के दौरान कई फीमेल फैंस को गाल पर kiss किया था. वहीं एक फैन को वो लिप kiss कर बैठे.
किसिंग वीडियो पर लोगों का रिएक्शन सिंगर को वीयर्ड लगा है. उनके मुताबिक, बात को बढ़ाया जा रहा है. उनका दिल सच्चा है.
बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- क्या मैंने कभी ऐसा कुछ किया जिससे मुझे, मेरे परिवार या देश को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी हो?
फिर मैं उम्र के इस पड़ाव पर ऐसा कुछ क्यों करूंगा, जहां मैंने सब कुछ हासिल कर लिया है. मेरे और फैंस के बीच सच्चा और कभी न टूटने वाला बॉन्ड है.
आपने जो भी वीडियो में देखा वो मेरे और फैंस के बीच का प्यार था. वो मुझे प्यार करते हैं. मैं उनसे और भी ज्यादा प्यार करता हूं. मुझे कोई पछतावा या शर्मिंदगी नहीं है.
सिंगर ने कहा- मुझे क्यों शर्मिंदगी होगी? क्या आपको मेरी आवाज में कोई दुख या पछतावा दिखा? वास्तव में, मुझे तो हंसी आ रही है.
जो भी हुआ वो घटिया या सीक्रेट नहीं था. सब पब्लिक डोमेन में है. मेरा दिल साफ है. अगर कुछ लोग मेरे सच्चे प्यार को गंदा बोलते हैं, उनके लिए दुख होता है.
सिंगर ने कहा- मैं कई फिल्मफेयर अवॉर्ड, राष्ट्रीय पुरस्कार, पद्म श्री, पद्म भूषण से सम्मानित हूं. मैं लता जी की तरह भारत रत्न पाने की आकांक्षा रखता हूं.
जब मेरे पास मां सरस्वती का आशीर्वाद है तो मैं उन लोगों की क्यों परवाह करूं, जो दूसरों को सफल होते हुए नहीं देख सकते.