मशहूर सिंगर ने रचाई शादी, दुल्हन संग हुआ रोमांटिक, सामने आईं शादी की Photos 

28 OCT

Credit: Instagram

इस समय शादियों का सीजन चल रहा है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई सितारे शादी रचा रहे हैं. एक्ट्रेस सुरभि ज्योति के बाद अब मशहूर सिंगर जेडन (Zaeden) शादी के बंधन में बंध गए हैं.

सिंगर ने रचाई शादी

सिंगर जेडन ने अपनी लेडी लव नीना शाह संग गोवा में बीच साइड इंटीमेट वेडिंग की है. जेडन की दुल्हनिया नीना पेशे से एक डीजे हैं.

जेडन और नीना की शादी में सिर्फ उनके करीबी दोस्त-रिश्तेदार ही शामिल हुए हैं. न्यूलीमैरिड कपल ने अपनी ड्रीम वेडिंग से खास तस्वीरें फैंस संग शेयर की हैं.

शादी की फोटोज में सिंगर शेरवानी में काफी जंच रहे हैं. वहीं, उनकी दुल्हनिया नीना शाह व्हाइट एंड बेज खूबसूरत लहंगा चोली में सुपर स्टनिंग लग रही हैं. 

दुल्हन के लहंगे के ब्लाउज और स्लीव्ज पर मोतियों की डिटेलिंग काफी स्टनिंग लग रही है. इसके साथ उन्होंने फिश-कट लहंगा टीमअप किया.

शादी की तस्वीरों में दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे के प्यार में डूबे दिखाई दे रहे हैं. न्यूलीमैरिड कपल की मुस्कान उनकी खुशी को जगजाहिर कर रही है. 

शादी की तस्वीरों पर फैंस न्यूलीवेड को ढेर सारा प्यार और ब्लेसिंग्स दे रहे हैं. जेडन और नीना को शादी को बहुत-बहुत बधाई. 

सिंगर जेडन की बात करें तो उन्होंने क्या करूं, तेरे बिन, दूरियां जैसे गाने गाए हैं.