8 Oct 2024
Credit: Youtube / JioStudios
रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की लेटेस्ट फिल्म 'सिंघम अगेन' का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हुआ. ऑलमोस्ट 5 मिनट इस ट्रेलर को इंडिया का सबसे लंबा फिल्म ट्रेलर कहा जा रहा है.
'सिंघम' के तीसरे पार्ट में अजय देवगन और करीना कपूर के साथ दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार भी नजर आएंगे.
फिल्म के ट्रेलर में ही जहां सारे एक्टर्स के कैमियो नजर आ रहे हैं, वहीं पूरी कहानी भी ट्रेलर में रिवील कर दी गई है. ऐसे में धमाकेदार नजर आने के बावजूद जनता इस ट्रेलर को ट्रोल कर रही है.
'सिंघम अगेन' के ट्रेलर को 'पूरी फिल्म' कहा जा रहा है. यूट्यूब पर ट्रेलर के कमेंट्स में एक यूजर ने लिखा- '4K में पूरी फिल्म अपलोड करने के लिए शुक्रिया.'
एक ने लिखा, 'ऐसा लगता है किसी ने गलती से ट्रेलर की बजाय पूरी फिल्म अपलोड कर दी है.' तो दूसरे ने कहा, 'रोहित शेट्टी खुलेआम जनता की समझ और सब्र को चैलेन्ज कर रहे हैं.'
एक यूजर ने ट्रेलर के बारे में एक दिलचस्प बात नोट करते हुए लिखा, 'सीरियसली, टाइगर श्रॉफ को पूरे ट्रेलर में एक भी डायलॉग नहीं दिया.'
ट्रेलर के बहाने जनता को जमकर व्यंग्य करने का भी मौका मिल गया. 'बाकी लोग: फिल्म से पहले ट्रेलर रिलीज कर देते हैं. रोहित शेट्टी: ट्रेलर से पहले फिल्म ही रिलीज कर देते हैं.'
सबसे लंबी फिल्मों में से एक 'एनिमल' को याद करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'संदीप रेड्डी वांगा 3:24:59 घंटे में पूरी फिल्म नहीं दिखा सकते. जबकि रोहित शेट्टी सिर्फ 4 मिनट में....!'
'शुक्रिया रोहित. टिकटॉक और यूट्यूब शॉर्ट्स की वजह से मेरा अटेंशन स्पैन बहुत कम कर दिया है. मैं सदैव आपका शुक्रगुजार रहूंगा कि आपने 3 घंटे लंबी फिल्म 5 मिनट में समेट दी, वो भी 4K में.'
'रोहित शेट्टी कितने विनम्र हैं. उन्हें पता है कि हर कोई टिकट अफोर्ड नहीं कर सकता इसलिए उन्होंने फिल्म ही यूट्यूब पर रिलीज कर दी. वो भी 4 मिनट में, लव यू सर, हैट्स ऑफ.'
'सिंघम अगेन' दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को रिलीज हो रही है. ये तो उसी दिन पता चलेगा कि फिल्म ट्रेलर में ही खत्म हो गई या इसमें और भी ज्यादा मसाला है.