21 Nov 2024
Credit: Instagram
साउथ के बड़े स्टार सूर्या की फिल्म 'कंगुवा' का फ्लॉप होना, तमिल इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा शॉक जरूर है. मगर इसी बीच तमिल सिनेमा को अपना अगला बड़ा स्टार मिल गया है.
जहां सूर्या की फिल्म फ्लॉप हुई, वहीं तमिल सिनेमा को अपनी नई 300 करोड़ वाली फिल्म मिल गई. ये फिल्म है मेजर मुकुंद वर्दराजन की बायोपिक 'अमरन', जिसके हीरो हैं शिवाकार्तिकेयन.
'अमरन' 2024 की दूसरी और कुल मिलाकर 10 वीं तमिल फिल्म है, जिसने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है. इस कामयाबी ने शिवाकार्तिकेयन का कद बहुत बढ़ा दिया है.
ए-लिस्ट स्टार अजित कुमार ने इस सक्सेस पर शिवा को कहा 'वेलकम टू बिग लीग'. आइए बताते हैं, कौन हैं ये शिवाकार्तिकेयन जिन्हें आज कमल हासन, रजनीकांत, विजय के साथ गिना जा रहा है?
1985 में शिवगंगा, तमिलनाडु में जन्मे शिवाकार्तिकेयन बड़ी लंबी मेहनत करके बड़े स्टार बने हैं. एक जेल सुपरिन्टेन्डेन्ट के बेटे शिवा, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री ले चुके थे.
उन्हें MBA करनी थी, पर एडमिशन में 3 महीने का वक्त था. दोस्तों ने सुझाया कि उन्हें तमिल कॉमेडी रियलिटी शो Kalakka Povadhu Yaaru में जाना चाहिए.
शिवा कॉन्फिडेंट नहीं थे. उन्होंने कहा 'मदुरै में खाते-पीते हैं, फिल्म देखते हैं और घर चलते हैं.' पर दोस्तों ने उन्हें जबरदस्ती ऑडिशन दिलवाया. इस ऑडिशन ने उनकी तकदीर बदल दी.
कॉलेज में मिमिक्री करने वाला लड़का टीवी पर आने लगा. कॉमेडी की वजह से ही उन्हें एंकरिंग का काम मिलने लगा. एक फिल्म का ऑडियो लॉन्च होस्ट कर रहे शिवा को एक फिल्म में भी काम मिल गया.
इसी बीच शिवाकार्तिकेयन ने आरती से शादी भी कर ली, जिन्हें वो बचपन से जानते थे. इस कपल के तीन बच्चे हैं- एक बेटी और दो बेटे.
उन्होंने अजित कुमार और धनुष जैसे स्टार्स की कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल किए. आखिरकार, 2012 में फिल्म तमिल फिल्म 'मरीना' से वो लीड हीरो बने. पर अभी भी सपोर्टिंग रोल जारी रहे.
'3' (2012) में शिवा ने धनुष के दोस्त का रोल किया था. जब धनुष ने बतौर प्रोड्यूसर अपनी पहली फिल्म, Ethir Neechal बनाई तो शिवा कार्तिकेयन को हीरो लिया. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही.
2012 से 2018 तक बतौर लीड हीरो उन्होंने 12 कामयाब फिल्में दीं, इनमें कई बड़ी-बड़ी हिट्स थीं. 2019 में 'मिस्टर लोकल' उनकी पहली फ्लॉप बनी, पर इसी साल उन्होंने एक ब्लॉकबस्टर भी दी.
अपने करियर में हर साल कम से कम एक ब्लॉकबस्टर डिलीवर कर रहे शिवाकार्तिकेयन को 'अमरन' ने बड़ा मौका दिया. ये बड़ी फिल्म है जिसके प्रोड्यूसर कमल हासन हैं.
एक आर्मी ऑफिसर का रोल शिवा ने जिस तरह निभाया, जनता उसकी मुरीद हो गई. 31 अक्टूबर को आई 'अमरन' थिएटर्स में ऐसी भीड़ जुटा रही है कि इसकी ओटीटी रिलीज टाली गई है.
'अमरन' के साथ शिवाकार्तिकेयन, 300 करोड़ वाली हिट डिलीवर करने वाले सिर्फ चौथे तमिल स्टार बन गए हैं. उनसे पहले कमल हासन, रजनीकांत और विजय जोसेफ (थलपति) ने ये कमाल किया है.
धनुष, रजनीकांत, कमल हासन, विजय, विक्रम और अजित कुमार जैसे स्टार्स लगातार शिवाकार्तिकेयन की तारीफ करते रहे हैं. जिस तरह उनका कद बढ़ा है, जल्द ही उनका स्टारडम इंडिया लेवल पर नजर आएगा.