धार्म‍िक शोज में लीड एक्टर बनकर टीवी एक्टर ने गंवाए कई बड़े ऑफर? बताया सच

20 Sept 2024

Credit: Instagram

टेलीविजन एक्टर आशीष शर्मा को 'गुनाहों का देवता', 'चंद्रगुप्त मौर्या', 'रंगरसिया' और 'सिया के राम' जैसे पॉपुलर शोज के लिए जाना जाता है.

एक्टर के लिए 'राम' बनना पड़ा भारी 

उन्होंने 'लव सेक्स और धोखा', 'जिंदगी तेरे नाम' और 'हिंदुत्व' जैसी मूवीज में भी काम किया है. सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बात की.

उनसे पूछा गया कि 'क्या पौराणकि शो सिया के राम में लीड रोल निभाना उन्हें भारी पड़ा. क्या शो के बाद उन्हें दूसरे किरदार मिलने में परेशानी हुई?'

इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि 'नहीं, बिल्कुल नहीं. क्योंकि मैंने उसके पहले भी बहुत सारे शोज किए थे और उसके बाद भी बहुत सारे प्रोजेक्ट में काम किया.'

'वैसे भी आज की ऑडियंस बहुत समझदार हो गई है. उन्हें पता है कि भाई एक एक्टर को हर तरह के रोल निभाने पड़ेंगे.'

'इसलिए सिया के राम शो से मुझे कोई परेशानी नहीं हुई. मौके मिले और मुझे लोगों का प्यार भी मिला.'

इंटरव्यू में आशीष ने ये भी बताया कि उन्होंने ऐश्वर्या राय और अक्षय कुमार की फिल्म 'एक्शन रिप्ले' के लिए ऑडिशन दिया था. वो सेलेक्ट भी हो गए थे.

एक महीने बाद उनका रोल आदित्य रॉय कपूर को ऑफर कर दिया गया, जिससे उनका मन बहुत खराब हो गया था.