30 JAN
Credit: Instagram
अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म स्काईफोर्स को धमाकेदार रिस्पॉन्स मिला है. इमसें वीर पहाड़िया ने शानदार काम किया है.
पहली ही फिल्म से वो इंडस्ट्री में छा गए हैं. लेकिन कुछ लोग हैं जो वीर को ट्रोल कर रहे हैं. उनके लुक्स का मजाक भी उड़ाया गया है.
इस बीच सोशल मीडिया पर एक्टर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अपने बयान में उन्होंने रणबीर कपूर के लिए बात की है.
लल्लनटॉप से बात करते हुए वीर ने कहा- आज हमारे देश के सबसे बड़े सुपरस्टार रणबीर कपूर हैं. लेकिन उन्हें कोई नहीं पूछता है.
मुझे लगता है अंत में आपका टैलेंट ही बात करेगा. भगवान की कृपा से अगर मुझे मौका मिला तो मैं भी खुद को प्रूव करने की कोशिश करूंगा.
अगर जनता का प्यार मिलेगा तो उन्हें नए किरदार दिखाऊंगी. अपने आप का नाम आगे लाने की पूरी कोशिश करूंगा.
रणबीर को कोई नहीं पूछता..ये कहने के लिए फैंस वीर पर भड़क गए हैं. कई ने रणबीर की सैड फोटोज को रीशेयर किया है.
एक ने लिखा- कोई इज्जत नहीं करता हमारे देश के सबसे बड़े सुपस्टार की. यूजर ने वीर से पूछा- क्या ही बोलते जा रहे हो, तुम कौन हो?
वैसे बता दें यहां वीर को गलत समझा गया है. क्योंकि उन्होंने रणबीर को लेकर जो बयान दिया है वो नेपोटिज्म के संदर्भ में था.
वीर का कहना था कि आपके पास सपोर्ट हो या ना हो, अंत में आपका टैलेंट बात करता है. लोग नहीं देखेंगे कि आपकी लेगेसी क्या है.