जाह्नवी का देवर कर रहा बॉलीवुड डेब्यू, एक्ट्रेस से ली एक्टिंग टिप्स, बोला- वो बहुत...

20 जनवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इससे वीर पहड़िया अपना डेब्यू कर रहे हैं. कम ही लोग जानते हैं कि वीर, एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के भाई हैं.

वीर पहाड़िया ने कही ये बात

वीर पहाड़िया अपने को-एक्टर अक्षय कुमार संग मिलकर 'स्काई फोर्स' फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. इस बीच उनसे जाह्नवी कपूर को लेकर सवाल किया गया.

एचटी सिटी स्टार्स इन द सिटी संग बातचीत के दौरान वीर पहाड़िया से पूछा गया कि क्या उन्होंने अपनी 'फैमिली' मेंबर जाह्नवी कपूर से कोई टिप्स ली थीं? जाह्नवी ने 'गुंजन सक्सेना' फिल्म में काम किया था.

जवाब में वीर ने जाह्नवी की तारीफ करते हुए कहा, 'तो मुझे लगता है कि वो बहुत टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं और उन्होंने गुंजन सक्सेना का रियल किरदार निभाया हुआ है.'

उन्होंने आगे कहा, 'वो भी एक बायोपिक थी. तो हां, मेरे जो भी दोस्त एक्टर हैं मैं उनसे सलाह मांगने का कोई मौका नहीं छोड़ता. और उन्हें (जाह्नवी) को काफी एक्सपीरिएंस है. तो हां, मैंने उनसे बहुत सलाह ली थी.'

24 जनवरी को अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म 'स्काई फोर्स' रिलीज हो रही है. इस पिक्चर में वीर की एक्स गर्लफ्रेंड रहीं सारा अली खान भी नजर आएंगी.

जाह्नवी कपूर की बात करें तो वो वीर के भाई शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं. दोनों काफी वक्त से साथ में हैं और अपने रिश्ते को इंस्टा ऑफिशियल भी कर चुके हैं.