नेपो किड्स को लॉन्च करते हैं करण जौहर? वीर पहाड़‍िया ने टाला सवाल, नाराज हुए फैन्स

5 फरवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

फिल्म 'स्काई फोर्स' से डेब्यू करने वाले एक्टर वीर पहाड़िया लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. वीर की एक्टिंग को तो दर्शकों ने पसंद किया ही, साथ ही उनके डांस के भी फैंस कायल हुए हैं.

वीर पहाड़िया का वीडियो वायरल

वीर पहाड़िया फैंस की नजरों में बने हुए हैं. उन्हें पार्टी करते और इवेंट में जाते देखा जा रहा है. साथ ही उनकी डांस वीडियो भी वायरल हो रही हैं. इसके अलावा एक्टर लगातार इंटरव्यूज भी दे रहे हैं.

अब अपनी एक नई वायरल क्लिप के चलते वीर एक बार फिर यूजर्स की नजरों में आ गए हैं. इस क्लिप में वीर ने उनकी एक्स गर्लफ्रेंड रहीं सारा अली खान के भी इब्राहिम अली खान को लेकर सवाल किया जा रहा है.

करण जौहर अपने प्रोडक्शन बैनर तले इब्राहिम अली खान को लॉन्च करने वाले हैं. ऐसे में वीर पहाड़िया से पूछा गया, 'आपको नहीं लगता कि करण जौहर ये जानबूझकर करते हैं?'

आगे पूछा गया- 'उनको ऐसा कहा जाता है कि वो नेपो किड्स को ही लॉन्च कर रहे हैं' हालांकि इससे पहले कि वीर पहाड़िया जवाब में कुछ कहते उनकी टीम से किसी ने कहा कि वो इसका जवाब नहीं देंगे.

वीर पहाड़िया ने टीम से कहा कि उन्हें इस सवाल का जवाब देने में कोई दिक्कत नहीं है. हालांकि बदले में वीर से कहा गया कि उन्हें इसका जवाब देने की जरूरत नहीं है.

अंत में वीर पहाड़िया ने सवाल का जवाब देने से मना कर दिया और कहा कि वो अगली बार इसके बारे में बात करेंगे. इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो को देख यूजर्स एक्टर की पीआर टीम पर सवाल उठा रहे हैं.

यूजर्स के बीच कन्फ्यूजन है. कुछ का कहना है कि वीडियो में दिख रही चीजें एक्टिंग लग रही हैं. तो वहीं कुछ का कहना है कि वीर अपने पीआर टीम के बताए जवाब ही दे रहे हैं. कुछ का कहना है कि सवाल ही गलत था.

इब्राहिम अली खान की बात करें तो उन्हें खुशी कपूर के साथ करण जौहर के प्रोडक्शन बैनर तले बन रही फिल्म 'नादानियां' में देखा जाएगा.