पेट के अंदर घूम रहा बच्चा, एक्ट्रेस ने बनाया वीडियो, फैंस बोले- बेबी शरारती होगा

27 AUG 2024

Credit: Instagram

एक्ट्रेस स्मृति खन्ना दूसरी प्रेग्नेंसी के लास्ट फेज में हैं. वो शादी के 7 साल बाद फिर से मां बनेंगी.

दूसरी बार मां बनेंगी स्मृति

एक्ट्रेस पहले से एक बेटी की मां हैं. 2020 में उन्होंने अनायका को जन्म दिया था. अब 4 साल बाद घर में फिर नन्हा मेहमान आ रहा है.

एक्ट्रेस की डिलीवरी 24 सितंबर को होनी है. बेबी नंबर 2 को लेकर उनका पूरा परिवार एक्साइटेड है.

स्मृति अक्सर इंस्टा पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटो या वीडियो शेयर करती हैं. इस बार उन्होंने एक मैजिकल वीडियो दिखाया है.

एक्ट्रेस ने पेट के अंदर बेबी के जोर से मूव करने का वीडियो शेयर किया है. ये सचमुच मैजिकल है.

बेबी बंप के अंदर बच्चे की मूवमेंट साफ देखी जा सकती है. वो काफी तेजी से पेट के अंदर मूव कर रहा है.

ये वीडियो देखने के बाद यूजर्स का कहना है ये बच्चा जरूर शैतान और नटखट होने वाला है.

स्मृति ने बेटी को लाड करते हुए भी अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. अनायका को भी नन्हे मेहमान का इंतजार है.

स्मृति ने 2017 में गौतम गुप्ता संग शादी की थी. वो मेरी आशिकी तुमसे ही, ये है आशिकी, बालिका बधू जैसे शोज में दिखी हैं.