18 July 2024
Credit: Instagram
एक्ट्रेस स्मृति खन्ना दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं. अप्रैल में उन्होंने सेकंड प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. उनकी पहले से एक बेटी है.
उनका परिवार 3 से चार होने वाला है. डिलीवरी से पहले स्मृति ने पति और बेटी संग आखिरी वेकेशन को एंजॉय किया है.
पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा- बतौर ट्रायो ये आखिरी वेकेशन मेरे दिल में हमेशा खास जगह रखेगा. साथ में बिताया हर पल मैजिकल था.
हालांकि हमें घर में आने वाले नन्हे मेहमान का बेसब्री से इंतजार है. मैं हम तीनों की साथ में बिताई हर खूबसूरत याद को सेलिब्रेट करूंगी.
फोटोज में स्मृति बेटी और पति संग तुर्की में चिल कर रही हैं. बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए उन्होंने पोज दिए हैं.
मां बनने की एक्साइटमेंट और प्रेग्नेंसी ग्लो उनके चेहरे पर साफ दिखा. बेटी और पति संग उन्होंने क्वॉलिटी टाइम बिताया.
एक्ट्रेस शादी के 7 साल बाद दूसरे बच्चे की मां बनेंगी. 2020 में उन्होंने बेटी को जन्म दिया था. जिसका नाम अनायका है.
स्मृति की डिलवरी 24 सितंबर को होने वाली है. 2017 में उनकी टीवी एक्टर गौतम गुप्ता से शादी हुई थी.
एक्ट्रेस को टीवी शो 'मेरी आशिकी तुमसे ही', 'ये है आशिकी', 'बालिका वधू', 'इस प्यार को क्या नाम दूं सीजन 3' के लिए जाना जाता है.