9 JULY 2024
Credit: Social Media
बिग बॉस के घर में कई दफा बंदर और तरह-तरह के पक्षियों को तो देखा गया है, लेकिन अब शो में जीता-जागता जहरीला सांप नजर आया है, जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए हैं.
यकीन करना मुश्किल है, लेकिन सच यही है. बिग बॉस ओटीटी 3 की Live फुटेज से घर का शॉकिंग वीडियो वायरल हो रहा है.
वीडियो में देख सकते हैं कि बिग बॉस के घर के गार्डन एरिया में स्विमिंग पूल के पास एक बड़ा जहरीला सांप रेंगता हुआ दिखाई दे रहा है.
हैरानी की बात ये है कि बिग बॉस ने एक टास्क में लवकेश कटारिया को सजा दी है, जिसके चलते उन्हें गार्डन में ही सोना पड़ा. लवकेश का हाथ भी हथकड़ियों से बंधा हुआ है.
लवकेश के पीछे ही सांप रेंग रहा है. मगर लवकेश गार्डन में सांप देख नहीं पाए, क्योंकि उनका चेहरा दूसरी तरफ है.
अगर गलती से सांप लवकेश के पास आ जाता तो वो भाग भी नहीं सकते थे, क्योंकि उनके हाथ हथकड़ियों से बंधे हैं.
कंटेस्टेंट्स की सेफ्टी के साथ खिलवाड़ करने पर लोग शो के मेकर्स पर भड़क रहे हैं, क्योंकि लवकेश या किसी को सांप काट भी सकता है.
घर में सांप के वायरल वीडियो पर जियो सिनेमा के टीम मेंबर का कहना है कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है.
लेकिन ये वीडियो Live फुटेज से ली गई हैं, जिन्होंने शो के मेकर्स की पोल खोल दी है.
बिग बॉस के मेकर्स ने घर में सांप होने की बात से तो इनकार कर दिया. लेकिन इस वीडियो में देख सकते हैं कि घर में सांप दिखने के बाद मेकर्स ने गार्डन एरिया को खाली करवा दिया है.