23 अगस्त 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी की चर्चा उनकी सगाई के बाद से बढ़ गई है. दोनों ने 8 अगस्त को हैदराबाद में सगाई की थी.
इंटीमेट सेरेमनी में हुई इस सगाई में शोभिता और चैतन्य के पेरेंट्स शामिल हुए थे. अब दोनों की शादी को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल ने डेस्टिनेशन वेडिंग का फैसला किया है. दोनों राजस्थान में शादी करने के बारे में सोच रहे हैं. अभी उन्हें वेडिंग वेन्यू और डेट की तलाश है.
कपल से जुड़े सूत्र ने बताया, 'अभी नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला राजस्थान को देख रहे हैं. अगर आखिरी पल में कुछ बदलाव नहीं हुए तो.'
'ड्रीमी और शानदार शादी के लिए राजस्थान सबसे पॉपुलर डेस्टिनेशन है. खूबसूरत महल, बड़े-बड़े किले, कल्चर और प्यार और बहादुरी की कहानी शादी के लिए बेस्ट सेटिंग है.'
सूत्र के आगे कहा कि चैतन्य और शोभिता अपनी शादी को मीडिया की नजरों से छुपाकर रखना चाहते थे. वो प्राइवेट सेरेमनी में शादी करेंगे. शादी से पहले दोनों अपने प्रोजेक्ट्स को पूरा कर रहे हैं.
शादी के बाद कपल शॉर्ट ब्रेक लेगा. चैतन्य के पिता नागार्जुन ने बताया था कि कपल की मुलाकात दो साल पहले हुई थी. उन्होंने जल्दबाजी में सगाई की, क्योंकि 8 अगस्त के दिन का मुहूर्त काफी शुभ था.
साल 2017 में नागा चैतन्य ने एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु से शादी की थी. 2021 में कपल अलग हो गया था. नागार्जुन ने बताया था कि तलाक के बाद चैतन्य डिप्रेशन में थे.