अपनी बारात में नाचीं शोभिता, जमकर लगाए ठुमके, बोलीं- मेरी शादी हो रही है

10 दिसंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने 4 दिसंबर को धूमधाम से शादी रचाई थी. अब इस शादी से एक अनदेखी वीडियो सामने आई है, जो आपका दिल खुश कर देगी.

बारात में नाचीं शोभिता 

इस वीडियो में आप शोभिता धुलिपाला को शादी के लिए तैयार होते देखा सकते हैं. वीडियो में बारात के आगमन को सुना जा सकता है. इसमें ढोल बज रहे हैं, जिनपर एक्ट्रेस नाच रही हैं.

शोभिता धुलिपाला दुल्हन के जोड़े में बैठी है और उनका मेकअप हो रहा है. वीडियो में शोभिता अपनी मेकअप आर्टिस्ट से नाचते हुए कह रही हैं- मेरी शादी है!!!

एक्ट्रेस की खुशी और उत्साह देखते ही बन रहा है. शोभिता के हाथों में मेहंदी रची हुई है. मेकअप होने के बाद वो खड़ी होकर नाचती हैं और कहती है कि उन्हें शर्म आ रही है.

ये वीडियो काफी मजेदार है. इसे देख फैंस खुश हो रहे हैं. शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य ने 9 दिसंबर को अपनी शादी की फोटोज को अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया था.

इनमें दोनों को एक दूसरे की नजरों में खोए और अलग-अलग रस्में निभाते देखा जा सकता है. कपल को शादी की ढेरों बधाई मिल रही है. उनकी फोटोज वायरल हो गई हैं.

शादी के बाद नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला, हैदराबाद के श्रीशैलम मंदिर पहुंचे थे. यहां उन्होंने भगवान का आशीर्वाद लिया. उनके साथ सुपरस्टार नागार्जुन भी थे.