4 DEC 2024
Credit: instagram
एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला जल्द ही नागार्जुन की बहू बनने वाली हैं. आज यानी 4 दिसंबर को उनकी नागा चैतन्य संग शादी होने जा रही है.
शोभिता ने शादी की सारी तैयारियां बेहद ट्रेडिशनल तरीके से की है, वो पारंपरिक तरीके से चैतन्य संग सात फेरे लेना चाहती हैं.
इसके लिए उन्होंने सोने की जरी वाली कांजीवरम साड़ी तैयार कराई है, जिसे पहन वो दुल्हन बनेंगी. इस इंटीमेट वेडिंग में परिवार के लोग ही शामिल होंगे.
शादी से इतर देखें तो शोभिता की इमेज बेहद बोल्ड है. वो ग्लैमरस एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शुमार की जाती हैं.
शोभिता को स्क्रीन पर बिकिनी या इंटीमेट सीन्स देने में कोई परहेज नहीं है. वो नाइट मैनेजर सीरीज में कई रिवीलिंग सीन्स दे चुकी हैं.
इतना ही नहीं मेड इन हेवन सीरीज में भी शोभिता का किरदार काफी रेबेलियस था, जहां वो सिजलिंग लुक्स में नजर आई थीं.
शोभिता ने कई मैग्जीन्स और ऐड के लिए शूट्स किए हैं, जहां उनका स्टीमी अंदाज देखने को मिला है.
यहां तक कि नागार्जुन भी बहू शोभिता की तारीफ में कह चुके हैं कि मुझे इस तरह से नहीं कहना चाहिए लेकिन वो बहुत हॉट लगीं. उनमें कुछ तो ऐसा है जो बहुत अट्रैक्टिव है.
शोभिता को हल्दी तो लग चुकी है, अब फैंस इंतजार में हैं कि वो चैतन्य की दुल्हन बन कितना कहर ढाती हैं.