18 DEC
Credit: Instagram
नागा चैतन्या और शोभिता धुलिपाला की शादी की धूम रही. कपल ने ट्रैडिशनल रीति रिवाजों से शादी की.
अभी तक उनके वेडिंग फोटोज वायरल हैं. शोभिता ने शादी से 1 दिन पहले बंजारा थीम पार्टी होस्ट की थी.
इसकी तस्वीरें अब एक्ट्रेस ने इंस्टा पर शेयर की हैं. विशाखापट्टनम में हुई इस यंग लोगों की पार्टी में सबने खूब एंजॉय किया.
इस फंक्शन के लिए एक्ट्रेस ने सब्यासाची का आउटफिट पहना. तस्वीरों में वो अपनी रिंग भी फ्लॉन्ट करती दिखी हैं.
कैप्शन में शोभिता ने लिखा- ब्लरी नाइट की तस्वीरें, इसे हम यंग लोगों की पार्टी भी कहते हैं. ये बंजारा थीम मेरे बैगपैकिंग के दिनों को श्रद्धांजलि है.
क्योंकि इसने मेरे व्यक्तित्व को आकार दिया है. इसकी बदौलत मैं आज जो हूं वो बन पाई हूं. फोटोज में शोभिता चहकती हुई दिखीं.
शादी का ग्लो उनके चेहरे पर दिखा. एक्ट्रेस ने अपने बंजारा लुक की डिटेलिंग शेयर की. उनका क्लासी लुक किसी का भी दिल चुरा ले.
एक्ट्रेस की तस्वीरों पर फैंस ने प्यार बरसाया है. शोभिता शादी के दिन भी कांजीवरम गोल्डन साड़ी में स्टनिंग लगी थीं.