कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं शोभ‍िता, सिर से पांव तक सोने की जूलरी, सामने आई तस्वीर

4 DEC 2024

Credit: Instagram

बधाई हो! फेमस स्टार कपल नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला अब पति-पत्नी बन चुके हैं. दोनों ने ट्रेडिशनल अंदाज में ग्रैंड वेडिंग की है. 

नागा-शोभिता को शादी मुबारक

कपल की शादी की पहली तस्वीरें भी सामने आ गई हैं. दोनों की शादी काफी पारंपरिक तरीके से हुई है. उन्होंने कई खास रीति-रिवाज और रस्मों को निभाते हुए जीवनभर साथ रहने की कसमें खाईं. 

वेडिंग फोटोज में नागा चैतन्य और शोभिता एक दूसरे संग मेड फॉर ईच अदर लग रहे हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है.

दुल्हन के जोड़े में सजीं शोभिता किसी अप्सरा से कम नहीं लग रहीं. अक्किनेनी परिवार की बहू शोभिता ने ट्रेडिशनल गोल्डन कांजीवरम साड़ी, हैवी गोल्ड जूलरी कैरी करके अपना ब्राइडल लुक कंप्लीट किया. मेकअप को उन्होंने सटल रखा. 

वहीं, नागा चैतन्य भी ऑफ व्हाइट कुर्ता और धोती में दूल्हा बनकर काफी जंच रहे हैं. दोनों ने एक दूसरे के साथ कई सारे पोज दिए. न्यूलीवेड कपल एक दूजे के प्यार में डूबा दिखा. दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं.

नागा चैतन्य और शोभिता की वेडिंग फोटोज सामने ही सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो गई हैं. फैंस और सेलेब्स कपल को शादी की ढेरों बधाइयां और प्यार दे रहे हैं. 

बता दें कि नागा चैतन्य की शोभिता से ये दूसरी शादी है. एक्टर की पहली शादी साउथ एक्ट्रेस समांथ रुथ प्रभु से 2017 में हुई थी. लेकिन 4 साल बाद 2021 में उनका तलाक हो गया था.

तलाक के बाद दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. नागा ने शोभिता संग अपनी नई शादीशुदा जिंदगी का आगाज कर लिया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि समांथा किसे जीवनसाथी चुनेंगी.