8 Dec 2024
Credit: Sobhita Dhulipala
शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य ने 4 दिसंबर को शादी की. Annapurna Studios में दोनों ने परिवार की मौजूदगी में सात फेरे लिए.
शोभिता ने शादी के 4 दिन बाद सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं. दोनों ही बेहद खुश नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों में शादी की सारी रस्में होती नजर आ रही हैं.
फोटोज में देखा जा सकता है कि शोभिता ने गोल्डन साड़ी पहनी है. टेम्पल जूलरी और माथा पट्टी के साथ बालों में गजरा लगाया हुआ है.
नागा चैतन्य ने भी ऑफ व्हाइट धोती-कुर्ता पहना हुआ है. दोनों ही इस पारंपरिक आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं.
बेटे चैतन्य के लिए नागार्जुन भी काफी खुश हैं. उन्होंने इमोशनल पोस्ट में बताया था कि नागा और शोभिता की शादी उनके लिए काफी स्पेशल मोमेंट रहा.
बता दें कि शादी के बाद नागा और शोभिता, नागार्जुन के साथ मंदिर में आशीर्वाद लेने के लिए गए थे, जहां के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए.
शोभिता की इन फोटोज पर फैन्स रिएक्ट कर रहे हैं. हर कोई कह रहा है कि इस जोड़ी को नजर न लगे. कुछ दोनों पर प्यार लुटा रहे हैं.