नागा ने पहनाया मंगलसूत्र, खुशी से रो पड़ीं शोभ‍िता, देवर ने जमकर बजाई सीट‍ियां

5 DEC 2024

Credit: Instagram

स्टार कपल नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला एक दूसरे के हो चुके हैं. कपल ने परिवार और करीबी दोस्तों के बीच सात फेरे लिए. 

एक हुए शोभिता-चैतन्य

तेलुगु परंपरा के मुताबिक हुई इस शादी के वीडियोज अब सामने आ रहे हैं, जिन्हें देख फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. 

नागा चैतन्य अपनी नई दुल्हन के गले में मंगलसूत्र पहनाते दिखे, वहीं पीछे खड़े पंडित माइक पर मंत्रोच्चार करते नजर आए.

चैतन्य के शोभिता को मंगलसूत्र पहनाते ही पूरा परिवार खुशी से झूम उठा, छोटे भाई अखिल अक्किनेनी ने खूब सीटी बजाई.

वहीं नई दुल्हन बेहद इमोशनल हो गईं. शोभिता की नम आंखों से हंसती मुस्कुराती दिखीं. दोनों की जोड़ी ने हर किसी का दिल जीत लिया.

4 दिसंबर को हुई शोभिता-नागा चैतन्य शादी की पहली तस्वीर खुद नागार्जुन ने शेयर की और बताया था कि वो नई बहू का स्वागत कर कितने खुश हैं. 

शादी के दिन शोभिता जहां सोने की जरी से लदी कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनी बेहद खूबसूरत लगीं तो वहीं नागा चैतन्य ने भी ऑफ व्हाइट वेष्टि और कुर्ता मैच किया था.

छोटे भाई अखिल ने भी पूरी जिम्मेदारी निभाते हुए हर मेहमान का खुद वेलकम किया. एक वीडियो में वो राम चरण का गले लगाकर स्वागत करते दिखे. 

शोभिता और नागा चैतन्य ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी करने का फैसला किया. शादी हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में हुई.