9 अगस्त 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों ने 8 अगस्त को हैदराबाद में इंटीमेट सेरेमनी में सगाई कर ली, जिससे फैंस हैरान हैं.
समांथा प्रभुनागा और शोभिता पिछले काफी वक्त से एक दूसरे के साथ रिश्ते में थे. ऐसे में अब कपल ने इस रिश्ते को नया नाम दे दिया है.
शोभिता से पहले नागा चैतन्य, एक्ट्रेस समांथा प्रभु के साथ थे. कपल ने 2017 में शादी की थी और 2021 में अलग हो गए थे. एक इंटरव्यू में शोभिता ने भी दोनों को लेकर बात की थी.
2023 में बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में शोभिता से पूछा गया था कि समांथा प्रभु और नागा चैतन्य की किस बात को वो पसंद करती हैं.
समांथा के बारे में शोभिता ने कहा था, 'मुझे लगता है उनकी जर्नी सुपर कूल. जैसा कि आप उनकी फिल्मोंग्राफी देखेंगे तो जिस तरह से वो एक प्रोजेक्ट को चलाती हैं, वो काफी कूल है.'
जब नागा का नाम लिया गया तो शोभिता कन्फ्यूज नजर आई थीं. उसके बाद क्लियर किया गया कि नागा चैतन्य की बात हो रही है.
शोभिता ने तब कहा था, 'मुझे लगता है कि उनका मिजाज अच्छा है. वो कूल दिमाग वाले, शांत इंसान काफी सेल्फ रिस्पेक्ट वाले लगते हैं. मैं ये बात पसंद करती हूं.'
नागा चैतन्य संग सगाई के बाद शोभिता धुलिपाला का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. यूजर्स शोभिता को कमाल की एक्ट्रेस बता रहे हैं. उन्होंने अपने इंटरव्यू से किसी को अपने रिश्ते की भनक नहीं लगने दी थी.