25 सितंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला ने हाल ही में नागा चैतन्य संग सगाई की है. सेरेमनी की फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्होंने फैंस को चौंका दिया था.
अब शोभिता ने एक इंटरव्यू में अपनी सगाई, शादी की तैयारियों के बारे में बात की. साथ ही उन्होंने अपनी मां बनने की इच्छा को भी सामने रखा. एक्ट्रेस ने कहा कि वो हमेशा से शादी करना चाहती थीं.
गलाट्टा इंडिया को दिए इंटरव्यू में शोभिता ने बताया, 'मुझे नहीं लगता कि मैं बहुत उम्मीद और सपनों के साथ गई थी. मैं बस वहां थी. सबकुछ काफी शांत, साधारण, अच्छा, इंटिमेट और खूबसूरत था.'
'सबकुछ वैसा ही हुआ जैसा मैंने सोचा था. जब अच्छी चीजें होती हैं, तब मुझे उसमें कुछ चमक-धमक की जरूरत नहीं दिखती. वो पल ही मुझे खुशी से भर देता है.'
'मैंने नहीं सोचा था कि वो साधारण है या कुछ. वो वही था जो होना चाहिए था और वो एकदम सही था. मैं हमेशा मां बनने का सुख चाहती थी. मैं बहुत साफ थी इस बारे में. मैंने हमेशा खुद को शादी करते हुए सोचा है.'
शोभिता बताती हैं कि शादी या खास मौके उन्हें काफी पसंद हैं. उन्होंने कहा, 'ये काफी मजेदार है जब आप शादी की फोटो को देखते हो और बताते हो कि यह उस पल की बात है.'
'वो एक कल्चर को दर्शाता है, यह शायद उस जगह के होंगे या ये गहने यहां के हैं. आप एक विरासत से एक स्टोरी को जोड़ सकते हो. ये काफी खूबसूरत है. मैं कोई मामूली टाइप की लड़की नहीं हूं.'
'मेरा मतलब ये एक मूड की बात हो सकती है या किसी दिन के लिए एक लुक लेकिन ऐसे मौकों के लिए, जो की सेरेमोनियल हो, मुझे पूरी खुशी पसंद है.'
शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य की सगाई 8 अगस्त के दिन हुई थी. दोनों ने परिवार इस सेरेमनी में शामिल हुए थे. अभी कपल की वेडिंग डेट का खुलासा नहीं किया गया है.