30 नवंबर 2024
फोटो सोर्स: @sobhitad/hotc
एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. एक्टर नागा चैतन्य से शादी को लेकर शोभिता और उनका परिवार बेहद खुश है. अब उन्होंने अपनी हल्दी की तस्वीरें शेयर की हैं.
29 नवंबर की सुबह शोभिता की रात स्थापना यानी कलश स्थापना और मंगलस्नान की रस्म हुई थी. इसी दिन एक्ट्रेस को हल्दी लगी, जिसकी झलक अब उन्होंने खुद दी है.
तस्वीरों में शोभिता धुलिपाला को पीली साड़ी और ट्रेडिशनल गोल्ड ज्वेलरी पहने देखा जा सकता है. उन्होंने सोने के झुमके, बुलाक, हार, कड़े और बाजू बंध पहने हैं.
हल्दी लगने से पहले एक्ट्रेस ने परिवार संग मिलकर खास पूजा भी की. इस दौरान शोभिता के चेहरे की खुशी बता रही है कि जल्द दुल्हन बनने के लिए वो कितनी उत्साहित हैं.
तस्वीरों में शोभिता धुलिपाला के पेरेंट्स और बहन-भाई को भी देखा जा सकता है. नागा चैतन्य संग शोभिता की शादी 4 दिसंबर को होनी है.
ये शादी हैदराबाद में होगी. बताया जा रहा है कि सेरेमनी 8 घंटे चलने वाली है. शादी में चैतन्य और शोभिता के परिवार संग करीबी मौजूद रहेंगे.
ये नागा चैतन्य की दूसरी शादी है. उन्होंने 2017 में एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु से ब्याह रचाया था. 2021 में दोनों अलग हुए. अब चैतन्य जिंदगी के नए सफर पर जाने को तैयार हैं.