10 अगस्त 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य ने 8 अगस्त को प्राइवेट सेरेमनी में सगाई कर ली थी. हैदराबाद में हुई इस सगाई में दोनों के परिवार शामिल हुए थे.
चैतन्य के पिता नागार्जुन ने बेटे और होने वाली बहू की सगाई का ऐलान करते हुए फोटोज शेयर की थीं. एक्टर ने बताया था कि 8 अगस्त का मुहूर्त बेहद शुभ था, इसलिए उन्होंने इसे चुना.
अब शोभिता धुलिपाला ने अपनी सगाई से अनदेखी फोटोज शेयर की हैं. इनमें उन्हें मंगतेर चैतन्य संग रोमांटिक और क्यूट अंदाज में देखा जा सकता है.
तस्वीरों में शोभिता और चैतन्य के चेहरे पर बड़ी-सी स्माइल है. दोनों हाथों में हाथ डाले बैठे हैं. फोटो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने Kurunthogai किताब की एक खूबसूरत कविता को लिखा है.
शोभिता ने लिखा, 'मेरी मां तुम्हारी क्या हो सकती है? मेरे पिता से तुम्हारा क्या रिश्ता है? और मैं और तुम कब मिले? लेकिन प्यार में हमारे दिल धरती की मिट्टी की तरह लाल है, बारिश की तरह हैं, जिन्हें कोई जुदा नहीं कर सकता.'
इस तमिल कविता का अर्थ है कि प्यार ऐसा बॉन्ड बनाता है, जो परिवार से रिश्तों से भी पक्के होते हैं. प्यार दो लोगों को गहराई से जोड़ता है.
सगाई में शोभिता धुलिपाला के पेरेंट्स और बहन शामिल हुई थीं. सभी ने कपल संग पोज किया. वहीं नागा चैतन्य के पेरेंट्स भी यहां मौजूद थे.
नागार्जुन ने बताया कि शोभिता और चैतन्य की शादी में फिलहाल कोई जल्दी नहीं है. दोनों की सगाई जल्दबाजी में सिर्फ शुभ दिन को देखते हुए की गई है. दोनों अपने रिश्ते में खुश हैं.