तलाकशुदा एक्टर संग शोभ‍िता की शादी, नाराज था परिवार? एक्ट्रेस की बहन ने दिया ह‍िंट

6 दिसंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. दोनों ने खुशी-खुशी हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियोज में ब्याह रचाया था.

शोभिता के पिता थे नाराज

शोभिता की बहन समांथा धुलिपाला ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक्ट्रेस की शादी का एक इनसाइड वीडियो शेयर किया है. इसमें शोभिता के साथ उनके पेरेंट्स को रस्में निभाते देखा जा सकता है. 

इंस्टा स्टोरी पर वीडियो शेयर कर समांथा ने कैप्शन लिखा- मेरे पापा नाराज थे. वीडियो में दुल्हन शोभिता खुश नजर आ रही हैं. उनके साथ उनकी मां रस्म कर रही हैं. तो वहीं पिता चिढ़े हुए एक्सप्रेशन के साथ बैठे हैं.

वीडियो में दुल्हन शोभिता के पीछे उनकी बहन बैठी हैं और मस्तीभरे एक्सप्रेशन दे रही हैं. शोभिता, वेणुगोपाल राव की बेटी हैं, जो मर्चेंट नेवी इंजीनियर रह चुके हैं. उनकी मां शांता कामाक्षी, प्राइमेरी स्कूल टीचर थीं. 

इससे पहले शोभिता और चैतन्य की शादी का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें दोनों अंगूठी ढूंढने की रस्म करते नजर आ रहे थे. दोनों के हाथ एक मटके में थे. इसमें दूल्हे चैतन्य की जीत हुई थी.

हालांकि समांथा ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि आखिर शोभिता के पिता किस बात से नाराज थे. हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियोज में नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी तेलुगू हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी.

इस शादी में साउथ एक्टर कार्ति, राणा दग्गुबाती, राम चरण, नानी और डायरेक्टर अनुराग कश्यप पहुंचे थे. शादी के बाद नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन ने बेटे और बहू की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर शोभिता का परिवार में स्वागत किया था.

ये नागा चैतन्य की दूसरी शादी है. उन्होंने साल 2017 में एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु से शादी की थी. 2021 में दोनों अलग हो गए थे. इसके बाद चैतन्य का रिश्ता शोभिता धुलिपाला संग शुरू हुआ और अब दोनों एक हो गए हैं.