2 DEC 2024
Credit: Credit Name
एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला इस समय जश्न में डूबी हुई हैं. एक्ट्रेस अपने सपनों के राजकुमार और फेमस साउथ एक्टर नागा चैतन्य संग 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.
शोभिता और नागा चैतन्य की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. हल्दी और मंगलस्नान के बाद अब एक्ट्रेस की पेलिकुथुरु की रस्म हुई.
Credit: Credit name
बता दें कि पेलिकुथुरु साउथ इंडिया में होनी वाली शादी से पहले की पारंपरिक रस्म है. इसे साउथ के कई ट्रेडिशनल रीति-रिवाजों, रस्मों और जश्न का एक खूबसूरत मिश्रण कहा जा सकता है. इस रस्म में दूल्हे का परिवार होने वाली बहू का ऑफिशियली अपने घर में वेलकम करता है.
Credit: Credit name
इसके अलावा दूल्हे का परिवार घर की होने वाली बहू को उसके आने वाली मैरिड लाइफ के लिए आशीर्वाद और ब्लेसिंग्स भी देता है.
Credit: Credit name
शोभिता ने भी हर रस्म की तरह पेलिकुथुरु रस्म को खुशी-खुशी पूरा किया. उन्होंने रस्म के समय की अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं.
Credit: Credit name
स्पेशल सेरेमनी में एक्ट्रेस लाल सुर्ख साड़ी पहने नजर आईं. उन्होंने इस लुक को मांग टीका, नेकलेस पहनकर कंप्लीट किया. उन्होंने हाथों में मैचिंग कंगन भी पहने.
Credit: Credit name
माथे पर बिंदी और लाइट मेकअप में होने वाली दुल्हन शोभिता बेहद खूबसूरत लगीं. उनके चेहरे पर वेडिंग ग्लो देखते ही बनता है.
Credit: Credit name
पेलिकुथुरु सेरेमनी में एक्ट्रेस को हल्दी और तेल भी लगाया गया. उन्हें सुहाग की लाल चूड़ियां भी दी गईं.
Credit: Credit name
ब्राइड टू बी शोभिता की शादी की रस्मों की तस्वीरें इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं. फैंस उन्हें खूब प्यार और एडवांस में शादी की बधाइयां दे रहे हैं.
Credit: Credit name