8 Aug 2024
Credit: Instagram
8 अगस्त 2024 को नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने सगाई करके अपना रिश्ता ऑफिशियल कर दिया है.
पिछले साल न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने वेडिंग लुक को लेकर बात की थी. इस दौरान उन्होंने बताया था कि वो कैसी शादी चाहती हैं और किस तरह की दुल्हन बनना चाहती हैं.
शादी के बारे में बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा- मैं आंध्र प्रदेश से हूं, तो मुझे इतना पता है कि मेरी शादी तेलुगू रीति-रिवाजों से होगी. मैं अपने कल्चर से बहुत जुड़ी हुई हूं.
'मैं अपने कजिन की शादी देखकर बड़ी हुई हूं. उन शादियों में मैंने अपने कल्चर की खूबसूरती देखी है. मैं भी अपनी शादी में इसी तरह के एहसास को महसूस करना चाहती हूं.'
'मैं चाहूंगी कि जिस तरह मेरे कजिन की शादी हुई है. उसी तरह मैं शादी करूं. इसके अलावा अभी मुझे नहीं पता कि मैं ग्रैंड वेडिंग करना चाहती हूं या इंटीमेट वेडिंग करूंगी.'
शोभिता का कहना था कि शादी एक खूबसूरत एहसास है. अपनी बहन की शादी को याद करते हुए उन्होंने कहा कि 'मेरी सिस्टर की शादी में सिर्फ फैमिली फ्रेंड्स, पड़ोसी और उनके चाहने वाले थे.'
'आपको पता होता है कि आप जिंदगी का नया सफर शुरू करने जा रहे हैं. उम्मीद रहती है कि ये खूबसूरत होगा. लेकिन नए सफर के बारे में सोचकर थोड़ी एंजायटी भी होती है.'
'शादी का माहौल आपको नई एनर्जी भी देता है. मैं सच कहूं, तो जब बहन की शादी हो रही थी, तो मुझे इसे प्रॉसेस करने में काफी वक्त लगा.'