'न गोरी हो, न सुंदर'  जब एक्ट्रेस शोभ‍िता के मुंह पर बोले लोग, बताया कैसे बनाया करियर

8 अगस्त 2024

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

'मेड इन हेवन' फेम शोभिता धुलिपाला इन दिनों चर्चा में हैं. रिपोर्ट्स हैं कि वो तेलुगू स्टार नागा चैतन्य से सगाई करने जा रही हैं, जो पॉपुलर एक्ट्रेस समांथा प्रभु के एक्स हैं.

शोभिता का स्ट्रगल

नागा चैतन्य तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के सबसे प्रभावशाली परिवारों में से एक, अक्किनेनी परिवार से आते हैं. उनके पिता नागार्जुन बड़े स्टार रहे हैं.

जहां चैतन्य के पीछे एक बड़ी फिल्मी विरासत है, वहीं शोभिता एक मर्चेंट नेवी इंजीनियर पिता और स्कूल टीचर मां की बेटी हैं.

शोभिता ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि उनका नॉन-कन्वेंशनल अपीयरेंस, उनके स्ट्रगल का बहुत बड़ा कारण था. 

शोभिता ने कहा, 'शुरुआत में सबकुछ एक युद्ध होता है. मैं फिल्मों के बैकग्राउंड से नहीं आई थी. मुझे याद है मेरे ऑडिशंस में मुझे बहुत बार कहा गया था कि मैं 'पर्याप्त गोरी' नहीं हूं. 

'बहुत सी चीजें ऐड में काम करने के वक्त पता चलती हैं, जहां मुझे मेरे मुंह पे बोला गया कि मैं पर्याप्त सुंदर नहीं हूं. ऐसा नहीं है कि मैं हताश हो गई थी.'

हालांकि, शोभिता ने लोगों की इस सोच को अपने रास्ते में नहीं आने दिया. उन्होंने बताया, 'तब आप आउट ऑफ द बॉक्स सोचना शुरू करते हैं.' 

'कोई ब्रिलियंट कामयाब फिल्ममेकर आपको डिस्कवर करे इसका इंतजार नहीं करते. ऑडिशन देना मेरे अपने कंट्रोल में हैं, उसमें मुझे 100 पर्सेंट देना है.' 

हिंदी फिल्म 'रमन राघव 2.0' से डेब्यू करने वालीं शोभिता ने तेलुगू की 'गुडाचारी', मलयालम की 'कुरूप' और तमिल की 'पोन्नियिन सेल्वन' जैसी बड़ी फिल्में की हैं. 

शोभिता ने 'स्लमडॉग मिलियनेयर' स्टार देव पटेल की हॉलीवुड फिल्म 'मंकी मैन' में भी काम किया है. वो जल्द ही हिंदी फिल्म 'सितारा' में नजर आएंगी.