अरबाज खान से मिला डॉली चायवाला, बनेंगे बिजनेस पार्टनर? कहा- सुपरस्टार तो सिर्फ...

16 Feb 2025

Credit: Instagram

सोशल मीडिया सेंसेशन 'डॉली चाय वाला' को कौन नहीं जानता. अपने चाय बेचने के अंदाज से उन्होंने हर किसी को अपना दीवाना बना लिया है.

'डॉली चाय वाला' का जलवा

डॉली चाय वाला अब एक बहुत बड़े सेलेब्रिटी भी बन गए हैं. वो बिलियनेयर बिल गेट्स को भी चाय पिला चुके हैं और 'बिग बॉस' में जाकर सलमान खान से भी मुलाकात कर चुके हैं.

हाल ही में डॉली सलमान खान के भाई अरबाज खान से दुबई में मिले जहां उन्होंने एक्टर के साथ कई सारी बातें की. उन्होंने अपनी मुलाकात का एक मजेदार वीडियो भी शेयर किया.

वीडियो में वो अरबाज खान से मिलते हैं. अरबाज पहले तो डॉली से उनका हाल-चाल पूछते हैं और फिर थोड़ी देर के बाद उन्हें सुपरस्टार 'डॉली बुलाते' हैं.

अरबाज खान की ये बात सुनकर डॉली तुरंत उन्हें टोकते हैं और कहते हैं, 'स्टार बोले तो एक ही भाई हैं हमारे और वो हैं सलमान भाई. हमारे स्टार एक ही भाई हैं, सलमान भाई.' 

वीडियो के कैप्शन में डॉली लिखते हैं कि वो बिजनेस की बातें अरबाज खान के साथ करके आए हैं. अब क्या वो सच में एक्टर के साथ मिलकर कोई नया बिजनेस करने वाले हैं ये तो वक्त ही बताएगा. 

इससे कुछ समय पहले डॉली सोहेल खान से भी मिले थे. वो उनसे मालदीव में मिले जहां एक्टर-डायरेक्टर ने उनसे बातें की. हालांकि उस समय सोहेल डॉली को नहीं जानते थे.

फिर कुछ समय पहले खत्म हुए 'बिग बॉस' सीजन 18 में भी डॉली घर के अंदर पहुंचे थे, जहां उन्होंने सभी कंटेस्टेंट्स को अपने हाथों की चाय पिलाई थी. खुद सुपरस्टार भी उनके इस अंदाज से चौंकते नजर आए थे.