5 जून 2024
फोटो क्रेडिट: रॉयटर्स
अपने शो 'मॉडर्न फैमिली' से पहचान बनाने वाली सोफिया वेरगारा फैंस की फेवरेट हैं. कुछ वक्त पहले उन्हें नेटफ्लिक्स की मिनी सीरीज 'ग्रिसेलडा' में देखा गया था.
इस सीरीज में उन्होंने 70 के दशक की 'कोकीन गॉडमदर' कहलाने वाली ग्रिसेल्डा ब्लैंको का रोल निभाया था. शो में एक्ट्रेस ने इंटीमेट सीन्स भी दिए. अब इस बारे में उन्होंने बात की है.
क्रेडिट: नेटफ्लिक्स इंस्टाग्राम
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, 2 जून को हुए नेटफ्लिक्स के इवेंट FYSEE में सोफिया ने कहा कि वो इंटीमेट सीन्स शूट करते हुए सहज नहीं थीं.
इवेंट में अपने शो 'मॉडर्न फैमिली' को याद करते हुए सोफिया ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी कोई सेक्स सीन किया है.'
उन्होंने आगे बताया कि वो किस चीज को इनसिक्योर थीं. एक्ट्रेस बोलीं, 'मैं 50 साल की हूं. अगर मैं 30 की होती तो मुझे चिंता नहीं होती. मैं इस बात से डरी हुई थी कि मैं पर्दे पर भयानक लगूंगी.'
सोफिया ने आगे कहा, 'मैं सोच रही थी कि ये लोग मुझे कहां शूट कर रहे हैं? सेल्युलाईट में? साइड से? मैं बेकार हूं शायद. इन बातों ने शायद मुझे रातभर जगाए रखा था.'
एक्ट्रेस ने बताया कि शो के डायरेक्टर एंडी बेन्ज ने उन्हें सहज महसूस करवाया था. उन्होंने कहा था कि कैमरा सोफिया पर ज्यादा देर नहीं रहेगा. और इसी तरह सीन्स को शूट किया गया.
सोफिया वेरगारा को टीवी शो 'मॉडर्न फैमिली' में ग्लोरिया का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है. उन्होंने अपने फनी अंदाज से फैंस का दिल जीता था. 'ग्रिसेलडा' में उनके अलग रूप से दर्शकों को काफी चौंकाया.