31 JAN
Credit: Instagram
पावर कपल सोहा अली खान और कुणाल खेमू की शादी को 10 साल हो गए हैं. वे जापान में वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं.
सोहा पति और बेटी इनाया संग जापान के फेमस बौद्ध मंदिर (Kiyomizu-dera) गईं. ये क्योटो में स्थित है. इसकी काफी मान्यता है.
तस्वीरों में कपल बेटी संग मंदिर को एक्सपलोर कर रहा है. वहां के आर्किटेक्चर और पिक्चर व्यू को देख वो हैरान रह गए.
फैमिली हैप्पी और रिलैक्स्ड दिखी. जापान के फेमस लैंडमार्क पर उन्होंने क्वॉलिटी टाइम स्पेंड किया.
सोहा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- आभार और आशीर्वाद. फोटोज देख उनकी प्यारी बेटी इनाया की क्यूटनेस पर फैंस फिदा हुए.
सोहा और कुणाल के साथ उनके जापान ट्रिप पर राजकुमार राव और पत्रलेखा भी पहुंचे हैं. उनकी साथ में फोटो वायरल है.
मंसूर अली खान और शर्मिला टैगोर की बेटी सोहा ने 25 जनवरी 2015 को कुणाल खेमू संग शादी की थी. दोनों की एक बेटी है.
कपल ने 29 सितंबर 2017 को इनाया का दुनिया में स्वागत किया था. सोहा-कुणाल को फिल्म के सेट पर प्यार हुआ था.