16 मार्च 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
सोहा अली खान भले ही फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन अपने बुक राइटिंग करियर में काफी अच्छा कर रही हैं. हाल ही में वो लखनऊ पहुंची थीं.
लेकिन लखनऊ की ये ट्रिप एक्ट्रेस के लिए थोड़ी मुश्किल रही. इसका कारण उनकी चप्पल का टूटना था. सोहा ने इसे लेकर एक वीडियो शेयर किया है.
वीडियो के जरिए सोहा अली खान ने बताया कि उनकी एक नहीं बल्कि दोनों चप्पलें टूट गई थीं. इसकी वजह से उन्हें नंगे पैर घूमना पड़ा.
बाद में उनकी मदद दीनानाथ नाम के एक मोची ने की. वीडियो में दीनानाथ को सोहा की चप्पल सिलते देखा जा सकता है. एक्ट्रेस ने उन्हें शुक्रिया भी कहा है.
टूटी चप्पलों से परेशान होकर सोहा अली खान उन्हें हाथ में लेकर चलती दिख रही हैं. देखा जा सकता है कि कैसे चलते-चलते सोहा की दोनों चप्पलें उखड़ गई थीं.
वीडियो के कैप्शन में सोहा अली खान ने लिखा, 'लखनऊ में लैंड किया और एक नहीं अपनी दोनों चप्पलें तोड़ लीं. शुक्रिया दीनानाथ जी मेरी मदद करने के लिए.'
यूजर्स को सोहा का वीडियो पसंद आ रहा है. उनका कहना है कि ये वीडियो बताता है कि सेलेब्स भी आम लोगों की तरह हैं, जिन्हें ऐसी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.