5 JAN 2025
Credit: Instagram
लेजेंड्री क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी, जिन्हें टाइगर पटौदी के नाम से जाना जाता है. उनकी आज यानी 5 जनवरी 2025 को 84वीं जयंती है.
इस मौके पर एक्ट्रेस सोहा अली खान ने पिता की याद में एक पोस्ट शेयर किया है. वो उन्हें ट्रिब्यूट देने पहुंची थीं.
सोहा अली खान की शेयर की फोटोज में पति कुणाल खेमू और बेटी इनाया भी मंसूर अली खान की समाधि के आगे हाथ जोड़कर प्रे करते दिखे.
फोटोज शेयर कर सोहा ने बताया कि अगर आज उनके पिता जिंदा होते तो 84 साल के हो गए होते.
तस्वीरों में सोहा अली खान अपनी फैमिली के साथ पापा मंसूर अली खान की कब्र के सामने दुआ करती हुई नजर आ रही हैं.
वहीं बेटी इनाया ने अपने नाना के लिए स्पेशल नोट लिखा और साथ ही कैंडल जलाकर, एक छोटा सा केक भी उनकी कब्र पर शेयर किया.
इस फोटो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ये बहुत प्यारा है. अपने पिता को अपनी बेटी के जीवन का हिस्सा बनाने और सिखाने का ये तरीका लाजवाब है.
बता दें, मंसूर अली खान की कब्र भोपाल में उनके पटौदी पैलेस में मौजूद है. उनका परिवार अक्सर उन्हें याद करता रहता है.
सैफ अली खान और करीना कपूर भी अक्सर अपने बच्चों के साथ इस पैलेस में छुट्टियां मनाने आते हैं, यहां कई फिल्मों की शूटिंग भी हुई है.