16 मई 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
सोहा अली खान इंडस्ट्री में अपने पेरेंट्स मंसूर अली खान पटौदी और मां शर्मिला टैगोर की मर्जी के खिलाफ आई थीं. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपनी नौकरी को छोड़ फिल्मों को चुना था.
एक्ट्रेस ने कर्ली टेल्स संग बातचीत में अपने फिल्मी जर्नी पर कहा कि वो मां और भाई सैफ अली खान से अलग कुछ करना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने नौकरी की.
एक्ट्रेस ने बताया कि वो अपने परिवार में पहली हैं जिसके पास डिग्री है. नौकरी में सोहा को साल के 2 लाख रुपये मिलते थे. जिसमें से वो मुंबई में घर का किराया 17 हजार रुपये भर रही थीं.
सोहा ने कहा कि उन्होंने करियर बदलने का फैसला पैसों की वजह से लिया था. उन्होंने कहा, 'मैंने अपनी जॉब की सैलरी और पहली फिल्म की फीस को देखा. दोनों में फर्क बता रहा था कि फिल्में ज्यादा प्रॉफिट वाली हैं.'
'मैंने कई बार जल्दबाजी में फैसले लिए हैं और इसका खामियाजा भी भरना पड़ा है. कभी-कभी मैंने इसे एन्जॉय भी किया. मेरे पेरेंट्स ने मेरी पढ़ाई में ढेरों रुपये इसीलिए लगाए थे कि मैं खुद फैसले ले सकूं.'
उन्होंने आगे बताया, 'फिल्में करना मेरा फैसला था और मेरे पेरेंट्स इसके खिलाफ थे. मैंने तीन महीने तक उन्हें नहीं बताया था कि मैं नौकरी छोड़ चुकी हूं.'
'और मैं ऐसी फिल्म में काम कर रही थी, जो कभी बनी ही नहीं. डायरेक्टर ने दो बड़े एक्टर्स को फिल्म में मेरी जगह ले लिया था और मेरी नौकरी चली गई थी.'
सोहा अली खान ने इस तरफ इशारा भी किया कि फिल्म इंडस्ट्री में उनके टैलेंट का सही इस्तेमाल नहीं हुआ. एक्ट्रेस को पिछली बार फिल्म 'साहिब, बीवी और गैंगस्टर 3' में देखा गया था.