सोहेल संग टूटी 24 साल की शादी, तलाक के बाद फिर प्यार में सलमान की EX भाभी, कब करेंगी दूसरी शादी?

20 OCT

Credit: Social Media

एक्टर सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह इन दिनों नेटफ्लिक्स की रियलिटी सीरीज 'फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स' में नजर आ रही हैं. 

सीमा सजदेह का खुलासा

शो के पहले एपिसोड में सीमा सजदेह एक्स हसबैंड सोहेल खान संग अपने तलाक पर बातचीत करती नजर आईं. उन्होंने बताया कि तलाक का उनके बच्चों पर कितना असर पड़ा.

सीमा अपने दोस्तों को ये भी बताती नजर आईं कि तलाक के बाद वो मूव ऑन कर चुकी हैं. उनकी लाइफ में नए शख्स की एंट्री हो चुकी है.

सीमा ने बताया कि वो अब Vikram Ahuja नाम के शख्स को डेट कर रही हैं. उन्होंने अपने दोस्तों को विक्रम से मिलवाया भी.

Vikram Ahuja का नाम सुनकर कई लोग हैरान रह गए, क्योंकि सोहेल खान संग शादी से पहले सीमा की विक्रम आहूजा नाम के शख्स संग सगाई हुई थी. लेकिन सोहेल के लिए उन्होंने विक्रम को छोड़ दिया था. 

वहीं, महीप कपूर ने बताया कि सीमा अपनी जिंदगी में अब मूव ऑन कर चुकी हैं. वो मुंबई के लोअर परेल इलाके में शिफ्ट हो गई हैं. 

सीमा और सोहेल की बात करें तो दोनों ने 1998 में शादी रचाई थी. कई सालों तक साथ रहने के बाद दोनों ने 2022 में 24 साल बाद तलाक का ऐलान कर दिया था. 

हालांकि, अलग होने के बावजूद सीमा और सोहेल अपने दोनों बेटों योहान और निर्वान की साथ मिलकर परवरिश कर रहे हैं.