'सिंगल होना मुश्किल, यंग नहीं रही', बोलीं सीमा सजदेह, Ex-मंगेतर संग जोड़ा नाता

30 OCT 2024

Credit: Instagram

सोहेल खान से तलाक के 2 साल बाद सीमा सजदेह की जिंदगी में फिर प्यार ने दस्तक दी. वो एक्स मंगेतर विक्रम आहूजा संग रिलेशनशिप में हैं.

सीमा को फिर हुआ प्यार

सीमा ने इंडिया टुडे संग बातचीत में बताया कि ये आसान नहीं रहा, खासतौर से तब हम यंग नहीं रहे हैं. मैं यंग नहीं हू. मेरी हिस्ट्री है. मेरे दो बच्चे हैं. मेरे पार्टनर के भी दो बच्चे हैं.

इसमें और भी बहुत से लोग शामिल हैं. जब आप यंग होते हैं तो ब्रेकअप और आगे बढ़ना अलग होता है. जब आप बड़े होते हैं, तो आपको सभी की भावनाओं और संवेदनाओं को ध्यान में रखना पड़ता है.

तो, मुझे लगता है, उस लिहाज से... मैं इसे कठिन नहीं कहूंगी, लेकिन ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिनके बारे में आपको सावधान रहने की जरूरत है. ये अब सिर्फ आपके बारे में नहीं है. 

सीमा आगे बोलीं- विक्रम मुझे किसी और से बेहतर जानता है. अगर कोई हमें शहर में जानता है, तो वो सभी सीमा और विक्रम की कहानी जानते हैं. 

विक्रम वो है जिससे मेरी सगाई सोहेल से मिलने से पहले हुई थी, और अब हम यहां हैं. जीवन एक चक्र में आ गया है. ये अमेजिंग लगता है. मैंने ऐसा होने की उम्मीद नहीं की थी. 

सीमा ने बताया कि एक अकेली महिला होना मुश्किल है, और 'स्थितियों' से मेंटली तौर पर बुरा असर पड़ता है. 

जब बात आती है तो मैं थोड़ी पुरानी सोच रखती हूं क्योंकि मैं ऐसी इंसान नहीं हूं. मैं कैजुअल रिलेशनशिप के लिए नहीं बनी हूं. अगर मैं किसी में इन्वेस्ट करती हूं, तो मैं उसे अपना सब कुछ देती हूं.

सीमा इन दिनों बॉलीवुड लाइफ वर्सेज फैब्यूलस लाइव्स में खूब धमाल मचा रही हैं. वो हर दिन अपनी जिंदगी को लेकर नए खुलासे कर रही हैं.