'मुसीबत में चट्टान...', तकलीफ में EX भाभी मलाइका को सलमान ने किया सपोर्ट, सीमा बोलीं- खान परिवार...

26 OCT

Credit: Social Media

बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान एक शानदार एक्टर होने के साथ एक लविंग फैमिली मैन भी हैं. सलमान अपने परिवार से काफी क्लोज बॉन्ड शेयर करते हैं. 

सलमान के लिए क्या बोलीं सीमा?

भाई अरबाज खान संग मलाइका अरोड़ा का तलाक होने के बावजूद सलमान ने मुश्किल वक्त में एक परिवार की तरह मलाइका का साथ दिया. 

कुछ समय पहले जब मलाइका अरोड़ा के पिता ने सुसाइड किया तो पूरा खान परिवार उन्हें सपोर्ट करता नजर आया. सलमान खान भी एक्स भाभी मलाइका से मिलने पहुंचे थे. 

मुश्किल वक्त में अपनी एक्स भाभी मलाइका को सपोर्ट करता देख फैंस सलमान खान के मुरीद हो गए थे. अब सलमान की दूसरी भाभी यानी सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह ने दबंग खान की तारीफों के पुल बांधे हैं. 

'न्यूज18' संग बातचीत में सीमा सजदेह ने कहा कि तलाक के बाद भी खान परिवार जिस तरह मलाइका के साथ खड़ा रहा, वो देखकर वो भी हैरान थीं.

सीमा सजदेह बोलीं- वो लोग ( खान परिवार) चट्टानों की तरह हैं. जब भी कोई मुश्किल आती है या आपको किसी मदद की जरूरत है तो वो सभी मौजूद रहते हैं. 

सीमा आगे बोलीं- यही चीज उन्हें एक मजबूत परिवार बनाती है. 

सीमा सजदेह की बात करें तो उन्होंने सोहेल खान से 1988 में शादी रचाई थी, लेकिन सालों बाद 2022 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे. सीमा और सोहेल के दो बेटे भी हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो सीमा सजदेह इन दिनों फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स में नजर आ रही हैं.