'8000 डॉलर दूंगा, मेरे साथ रहो', खान परिवार की Ex-बहू को 100 साल के बूढ़े का ऑफर, हुईं शॉक्ड

22 OCT 2024

Credit: Instagram

सोहेल खान की एक्स-वाइफ सीमा सजदेह इन दिनों अपने रिएलिटी शो बॉलीवुड वाइव्स वर्सेज फैब्यूलस लाइव्स में धमाल मचा रही हैं. 

सीमा को मिला चीप मैसेज

वो हर दिन नए नए खुलासे कर रही हैं. इसी शो के लिए दिए एक इंटरव्यू में सीमा ने एक वियर्ड एक्सपीरियंस शेयर किया और बताया कि उन्हें एक 100 साल के आदमी ने मैसेज किया था.

सीमा से पूछा गया कि उन्हें इंस्टाग्राम पर सबसे अजीबोगरीब डीएम कौन सा मिला? जिस पर उन्होंने बताया कि एक शख्स ने ऑफर दिया था.

वो मुझे एक महीने के लिए अपनी एस्कॉर्ट के तौर पर रखना चाहता था. उसने मुझे एक महीने का बजट दिया था.

इस खुलासे के बाद सीमा ने हंसते हुए बताया कि वो 100 साल का रहा होगा. ये डरावना था. उसने कहा- मुझे तुम्हें रखने में खुशी होगी. 

मेरे साथ रहो, लेकिन ये बजट होगा. बजट लगभग 7000-8000 डॉलर था. मैंने उसका चेहरा देखा और मुझे हार्ट अटैक ही आ गया.

हालांकि सीमा के बताने के बाद महीप ने शॉक होकर कहा कि वो सही में तुम्हें 7000 हजार डॉलर देना चाहता था? 

सीमा ने झल्लाते हुए जवाब दिया- महीप मैंने उससे कोई बात नहीं की है. उसका मैसेज आया था, मैंने बस पढ़ा. 

वहीं जब नीलम से पूछा गया कि उन्होंने अपने बारे में सबसे अजीब अफवाह कौन सी सुनी है तो वो बोलीं कि 'मैं गे हूं'.