सोहम शाह को नहीं आती थी इंग्लिश, बॉलीवुड में काम करना था मुश्किल, बोले- लेनी पड़ी थेरेपी

02 March 2025

Credit: Instagram

'तुम्बाड' फेम सोहम शाह इन दिनों बुलंदियों पर हैं. लोग उनकी फिल्म 'क्रेजी' की फिल्ममेकिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

सोहम ने बयां किया अपना दर्द

'क्रेजी' फिल्म की कहानी जिस तरह से ऑडियंस को हर पल सरप्राइज करती रहती है उसे देखकर हर कोई दंग है. सोहम भी अपनी फिल्म की सक्सेस से खुश हैं.

हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में सोहम ने अपनी फिल्म से लेकर खुद के स्ट्रगल पर भी बात की. उन्होंने बताया कि उन्हें इंग्लिश बोलनी नहीं आती थी जिससे उन्हें बहुत नीचा महसूस होता था.

सोहम ने कहा, 'जिस वक्त मैं इंडस्ट्री में आया तब अगर आपको बॉलीवुड में काम करना है तो इंग्लिश आनी जरूरी थी वरना आपको लीड रोल नहीं मिलेगा.'

सोहम आगे बताते हैं कि उन्हें 2010-12 के आसपास 'Al-Pacino', 'Game of Thrones' जैसी चीजों के बारे में नहीं पता था जिससे वो अपने आप को इंडस्ट्री में फिट होता नहीं देख पा रहे थे.

उन्होंने बताया, 'मैंने इसी तरह 10 साल निकाल दिए थे. फिर मैं एक थेरेपिस्ट से मिला. मैं बहुत दर्द में था, मेंटल हेल्थ पर ध्यान देना बहुत जरूरी होता है. अगर दिमाग सही रहेगा तब आप सबकुछ कर सकेंगे.'

सोहम बताते हैं कि उन्हें पहले थेरेपिस्ट को दिखाने से डर लग रहा था क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं वो पागल ना हो जाएं. लेकिन करीब 10 सालों के बाद उन्होंने अपना ट्रीटमेंट कराना शुरू किया.

जिसके बाद अब उन्हें कभी भी थेरेपिस्ट के पास जाने में शर्म नहीं आती है. उनका कहना है कि मेंटल थेरेपी ने उन्हें इस परेशानी से निकलने में काफी मदद की है. 

बात करें सोहम के आने वाले प्रोजेक्ट्स की, तो 'क्रेजी' के बाद फिल्ममेकर-एक्टर 'तुम्बाड' का सीक्वल भी लेकर आने वाले हैं जिसकी अनाउंसमेंट उन्होंने 'तुम्बाड' की री-रिलीज के बाद किया था.